डांस फ्लोर पर मची चीख-पुकार, किचन में फंसे लोग…, गोवा नाइटक्लब हादसे की दहलाने वाली कहानी

नॉर्थ गोवा में शनिवार देर रात एक भीषण आग ने लोकप्रिय नाइटक्लब में जश्न का माहौल मातम में बदल दिया. हादसे के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने जो तस्वीर बयां की, वह बेहद भयावह थी. डांस फ्लोर पर उस वक्त करीब 100 लोग मौजूद थे और अचानक उठी लपटों ने पूरे क्लब को चंद सेकंड में दहशत से भर दिया.

Date Updated
फॉलो करें:

गोवा: नॉर्थ गोवा में शनिवार देर रात एक भीषण आग ने लोकप्रिय नाइटक्लब में जश्न का माहौल मातम में बदल दिया. हादसे के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने जो तस्वीर बयां की, वह बेहद भयावह थी. डांस फ्लोर पर उस वक्त करीब 100 लोग मौजूद थे और अचानक उठी लपटों ने पूरे क्लब को चंद सेकंड में दहशत से भर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही लोग जान बचाने के लिए घबराहट में अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे. कुछ पर्यटकों ने नीचे की ओर भागकर ग्राउंड फ्लोर के किचन में शरण लेने की कोशिश की, लेकिन वहां वे कर्मचारियों के साथ फंस गए. इस बंद जगह में धुआं तेजी से भर गया और यही अधिकांश लोगों की मौत का बड़ा कारण बना.

आग की वजह पर दो तरह के दावे

पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि आग सिलेंडर फटने की वजह से लगी. यह धमाका आधी रात के बाद हुआ, जब क्लब में वीकेंड के कारण भारी भीड़ थी. हालांकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग पहली मंजिल से उठी, जहां डांस फ्लोर स्थित था और बड़ी संख्या में पर्यटक म्यूजिक का आनंद ले रहे थे.

हैदराबाद की पर्यटक फातिमा शेख, जो उस वक्त क्लब में मौजूद थीं, ने कहा, “आग की लपटें उठते ही लोगों में भगदड़ मच गई. हम जैसे-तैसे बाहर निकले तो देखा कि पूरा क्लब आग में घिर चुका था. अंदर चीखें और धुआं ही धुआं था.”

उन्होंने बताया कि वीकेंड होने के कारण क्लब पूरी तरह भरा हुआ था और वहां कम से कम 100 लोग डांस कर रहे थे. कई घबराए पर्यटक नीचे की ओर भागते हुए भूतल के किचन में चले गए, जहां धुआं भरने के कारण हालात और खराब हो गए.

बचाव कार्य में आई बड़ी मुश्किल

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, संकरी गलियों की वजह से दमकल वाहनों को घटनास्थल तक पहुंचने में भारी दिक्कत हुई. उन्होंने बताया कि पीड़ित ज्यादातर ग्राउंड फ्लोर पर ही फंसे रहे और समय पर बाहर नहीं निकल पाए. इसी कारण ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई.

दमकल अधिकारियों ने आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत की. घटना के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जबकि नाइटक्लब के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी जिम्मेदार लोगों की तलाश की जा रही है. हादसे के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं, क्या क्लब में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था? क्या पर्याप्त इमरजेंसी एग्ज़िट मौजूद थे? प्रशासन अब इन पहलुओं की जांच कर रहा है ताकि ऐसी त्रासदी दोबारा न दोहराई जाए.