Maharashtra Director General of Police: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (कानूनी और तकनीकी) संजय वर्मा को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है. रश्मि शुक्ला को हटाए जाने के बाद से यह पद खाली था. 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी वर्मा 1988 बैच की शुक्ला की जगह लेंगी. नियुक्ति को औपचारिक रूप देने के लिए जल्द ही सरकारी आदेश जारी होने की उम्मीद है.
रश्मि शुक्ला का कार्यकाल विवादों से भरा रहा, जिसमें विभिन्न नेताओं की टेलीफोन टैपिंग से जुड़े मामले शामिल हैं. कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) के दबाव के बाद शुक्ला को पद से हटाने का फैसला लिया गया. राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने चुनाव आयोग को तीन अधिकारियों का पैनल सौंपा, जिसमें मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर, संजय वर्मा और रितेश कुमार शामिल थे.
टेलीफोन टैपिंग के लगाए थे आरोप
हाल ही में राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने शुक्ला पर टेलीफोन टैपिंग के नए आरोप लगाए थे. शुक्ला की पहले की भूमिका में राज्य खुफिया विभाग में कार्य करने को लेकर भी आलोचना हुई थी, जिसके बाद उन्हें सशस्त्र सीमा बल के डीजी के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था.
चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र में राजनीति से प्रेरित अपराधों पर चिंता जताते हुए ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे. महाराष्ट्र में यह चुनाव आयोग का पहला हस्तक्षेप नहीं है; 2009 में भी डीजीपी ए एन रॉय को चुनाव के दौरान पद छोड़ना पड़ा था.