बिहार में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, ‘वोट चोरी’ पर हाइड्रोजन बम, मोदी जी को जवाब देना होगा मुश्किल

‘वोटर अधिकार यात्रा’ में राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर ‘वोट चोरी’ का गंभीर आरोप लगाते हुए एक सनसनीखेज ऐलान किया. उन्होंने कहा कि महादेवपुरा में हमने एटम बम गिराया था, अब हाइड्रोजन बम आने वाला है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे. 

Date Updated
फॉलो करें:

Votar Adhikaar Yaatra: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर ‘वोट चोरी’ का गंभीर आरोप लगाते हुए एक सनसनीखेज ऐलान किया. उन्होंने कहा कि महादेवपुरा में हमने एटम बम गिराया था, अब हाइड्रोजन बम आने वाला है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे. 

बिहार में 1300 किलोमीटर का सफर

17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई यह यात्रा बिहार के 25 जिलों से होकर गुजरी और 1300 किलोमीटर का सफर तय कर पटना में समाप्त हुई. इस यात्रा का उद्देश्य था विशेष मतदाता सूची संशोधन (SIR) और कथित वोट चोरी के खिलाफ जनजागरूकता फैलाना. इस दौरान विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए, जिन्होंने बीजेपी पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया.

राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला

राहुल गांधी ने रैली में कहा, “हमारी वोटर अधिकार यात्रा बिहार से शुरू हुई थी. महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस से वोट चोरी की गई. लोकसभा चुनाव के बाद लगभग 1 करोड़ नए वोटर जोड़े गए, लेकिन ये सारे वोट बीजेपी के खाते में चले गए.” उन्होंने आगे बताया कि महादेवपुरा में एक लाख से अधिक फर्जी वोटर पाए गए. राहुल ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए, जो वोटर लिस्ट और वीडियोग्राफी देने में आनाकानी कर रहा है.

वोट चोरी का मतलब लोकतंत्र पर हमला

राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ को केवल मतदाता सूची से छेड़छाड़ तक सीमित नहीं माना. उन्होंने कहा, “वोट चोरी का मतलब है आपके अधिकारों की चोरी, आरक्षण की चोरी, रोजगार की चोरी, शिक्षा की चोरी और सबसे बढ़कर लोकतंत्र की चोरी. यह आपके भविष्य को चुराने की साजिश है.” उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी ताकतें आपकी जमीन, राशन कार्ड और सब कुछ छीनकर अडानी-अंबानी जैसे बड़े उद्योगपतियों को सौंप सकती हैं.

संविधान की रक्षा का संकल्प

राहुल ने कहा, “जिन ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वही ताकतें आज संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रही हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे.” उन्होंने बिहार के युवाओं की ताकत की सराहना की, जो इस यात्रा में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले. बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाए जाने पर भी राहुल ने तंज कसते हुए कहा, “वे डर रहे हैं, क्योंकि सच सामने आने वाला है.”

बीजेपी के लिए चुनौती

राहुल गांधी ने अपने भाषण में बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा, “महादेवपुरा में हमने एटम बम गिराया था, अब हाइड्रोजन बम की बारी है. यह बम वोट चोरी की सच्चाई को पूरे देश के सामने लाएगा. इसके बाद बीजेपी और मोदी जी के लिए जवाब देना मुश्किल हो जाएगा.”

राहुल गांधी की यह रैली और उनका ‘हाइड्रोजन बम’ वाला बयान बिहार ही नहीं, पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. उनकी यह यात्रा और आरोप बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकते हैं. अब देखना यह है कि यह ‘हाइड्रोजन बम’ क्या नया खुलासा लेकर आता है.