UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बटोगे तो कटोगे' बयान से शुरू हुए सियासी हंगामे के बीच, सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट ने और विवाद खड़ा कर दिया है. स्वर्ण समाज के गूगल गोल्डन बाबा स्वामी मनोजानंद महाराज की अगुआई में आज पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें इस पोस्ट को लेकर कार्रवाई की मांग की गई है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, फेसबुक पर नीतू पासवान नाम की एक यूजर्स द्वारा एक पोस्ट साझा की गई, जिसमें एक विशेष प्रकार के जानवर को जनेऊ पहनाकर सनातन धर्म का अपमान किया गया है. इस पोस्ट को लेकर स्वर्ण समाज में आक्रोश है और उन्होंने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला बताया.
भड़के स्वामी मनोजानंद महाराज
स्वामी मनोजानंद महाराज ने कहा कि देश में जाति और धर्म के नाम पर समाज को भड़काने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और ऐसे लोगों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जिससे वे भविष्य में ऐसी हरकत करने से पहले सोचें. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की तो समाज के लोग बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. वहीं, पुलिस द्वारा मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.