PM Modi Trade Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया. यह आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक चलेगा. इस मेगा इवेंट का उद्देश्य न केवल निवेश और व्यापार को बढ़ावा देना है, बल्कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक स्तर पर एक नए औद्योगिक और व्यापारिक हब के रूप में स्थापित करना भी है.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत अब किसी भी देश पर निर्भर रहने के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा, “हम चिप से लेकर शिप तक हर चीज भारत में ही बनाना चाहते हैं. हमारा संकल्प आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को पूरा करना है.”
रूस बनेगा भागीदार देश
इस बार के UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में रूस को साझेदार देश के रूप में आमंत्रित किया गया है. 26 सितंबर को आयोजित होने वाले रूस-इंडिया बिजनेस डायलॉग में दोनों देशों के उद्योगपतियों, वित्तीय संस्थानों, बीमा कंपनियों, शिक्षा क्षेत्र और नीति-निर्माताओं को एक साझा मंच मिलेगा. यह सहयोग न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे भारत के उद्योग जगत के लिए एक नया अवसर लेकर आएगा.
एक जिला, एक उत्पाद योजना पर जोर
इस शो की सबसे खास आकर्षण है ‘एक जिला, एक उत्पाद (ODOP)’ पवेलियन, जो हॉल नंबर-9 में सजाया गया है. यहां 343 स्टॉलों के माध्यम से उत्तर प्रदेश के हर जिले का प्रमुख उत्पाद प्रदर्शित किया जा रहा है.
सहारनपुर की नक्काशी
ये सभी उत्पाद ‘लोकल से ग्लोबल’ तक की यात्रा को दर्शाते हैं. आयोजकों का कहना है कि इस पवेलियन से न केवल शिल्प और हस्तकला को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी, बल्कि स्टार्टअप, डिजाइनरों और विदेशी खरीदारों के लिए नए अवसर भी पैदा होंगे.
लगातार बढ़ रही है ट्रेड शो की सफलता
UPITS का पहला संस्करण वर्ष 2023 में आयोजित हुआ था, जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था. दूसरे संस्करण का शुभारंभ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था. अब तीसरे संस्करण का उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.
भारत की आर्थिक मजबूती की झलक
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह ट्रेड शो न केवल उत्तर प्रदेश की औद्योगिक और सांस्कृतिक क्षमताओं को दुनिया के सामने लाएगा, बल्कि यह भारत के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को भी मजबूत करेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत आज नवाचार, कृषि, उद्योग और स्टार्टअप के क्षेत्र में नए अवसरों का निर्माण कर रहा है और अब लक्ष्य है कि कोई भी क्षेत्र विदेशी निर्भरता पर आधारित न हो.