बिहार में मां के अपमान पर भावुक हुए पीएम मोदी, बोले- 'यह हर मां-बेटी का अपमान'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 2 सितंबर 2025 को बिहार के दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस-राजद मतदाता अधिकार रैली में उनकी माँ के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर गहरा दुख व्यक्त किया.

Date Updated
फॉलो करें:

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 2 सितंबर 2025 को बिहार के दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस-राजद मतदाता अधिकार रैली में उनकी माँ के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा में माँ का स्थान सर्वोच्च है और ऐसी अपमानजनक भाषा का प्रयोग न केवल उनकी माँ का, बल्कि देश की प्रत्येक माँ, बहन और बेटी का अपमान है.

मां का अपमान नहीं संस्कृति पर हमला था 

पीएम मोदी ने भावुक होते हुए कहा, “मां हमारे जीवन का आधार है, हमारे संस्कारों की नींव है. बिहार में जो हुआ, उसकी कल्पना न मैंने की थी, न बिहार की जनता ने, और न ही देश के किसी नागरिक ने.”

उन्होंने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस के मंच से उनकी मां को दी गई गालियां केवल व्यक्तिगत हमला नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और मूल्यों पर प्रहार है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह अपमान हर उस मां और बेटी को आहत करता है, जो भारतीय समाज का गौरव हैं.

बिहार की जनता में आक्रोश

प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता से गहरा भावनात्मक जुड़ाव स्थापित करते हुए कहा कि मां के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली ऐसी घटनाएं बिहार की सांस्कृतिक विरासत के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि मेरे दिल की पीड़ा बिहार के हर घर में महसूस की जा रही है. यह दर्द हर उस व्यक्ति का है, जो मां को देवी मानता है.”

पीएम मोदी ने भारतीय संस्कृति में मां के देवी समान स्थान पर बल देते हुए कहा कि ऐसी भाषा न केवल अपमानजनक है, बल्कि यह हमारी सभ्यता पर आघात है. उन्होंने जनता से एकजुट होकर ऐसी मानसिकता का विरोध करने का आह्वान किया.