'बिहार में NDA, दिल्ली में बैठे लोग हवा का रुख नहीं समझ पा रहे', आरा में PM मोदी की हुंकार

आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला और एनडीए के विजन को जनता के सामने रखा. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठकर गणित निकालने वाले लोग बिहार की असली स्थिति नहीं समझ पा रहे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला और एनडीए के विजन को जनता के सामने रखा. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठकर गणित निकालने वाले लोग बिहार की असली स्थिति नहीं समझ पा रहे हैं. बिहार की जनता पूरी तरह एनडीए के साथ है और इस चुनाव में फिर से विकास का रास्ता चुनेगी.

राज्य में ही रोजगार के अवसर 

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार का लक्ष्य है कि अगले साल तक एक करोड़ नए रोजगार दिए जाएं. इसके लिए विस्तृत खाका तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि “हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करे और बिहार का नाम रोशन करे.” उन्होंने बताया कि शिक्षा और कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि युवाओं को अपने राज्य में ही रोजगार के अवसर मिल सकें.

महिलाओं को लेकर प्रधानमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब तक 1.30 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि एनडीए की सरकार बनते ही यह सहायता और बढ़ाई जाएगी. मोदी ने कहा, “एनडीए का ट्रैक रिकॉर्ड है जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं.”

विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि अब तक बिहार में 60 लाख गरीब परिवारों को पक्के घर दिए गए हैं. वहीं, किसानों को अब पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 9,000 रुपये मिलेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार का विकास, भारत के विकास की नींव है.

दोनों के बीच सिर फुटव्वल तय 

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ एनडीए का ईमानदार घोषणापत्र है, तो दूसरी तरफ महागठबंधन का “झूठ का पुलिंदा”. उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को एक बार फिर “जंगल राज” से बचाना होगा और एनडीए को सत्ता में लाना होगा.

आरजेडी पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा, “आरजेडी के जंगलराज की पहचान कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन से होती है.” उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी के बीच मतभेदों का जिक्र करते हुए कहा कि “चुनाव के बाद दोनों के बीच सिर फुटव्वल तय है.”

‘मेक इन इंडिया’ अभियान का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब लक्ष्य “बिहार को मेड इन इंडिया का केंद्र” बनाना है. इसके लिए हजारों लघु और कुटीर उद्योगों को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दुनिया में आज भारत की पहचान एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में बन रही है और बिहार को इस परिवर्तन का हिस्सा बनना चाहिए.

अंत में प्रधानमंत्री ने जनता से आह्वान किया कि बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए एनडीए सरकार को फिर से मौका दिया जाए. उन्होंने कहा, “विकसित बिहार ही विकसित भारत का आधार है, और इसके लिए मुझे आपका साथ चाहिए.”