Pawan Khera: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को भारत निर्वाचन आयोग ने दो वोटर आईडी कार्ड रखने के मामले में नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में खेड़ा से जवाब मांगा गया है. उनके पास दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से वोटर आईडी कार्ड पाए गए हैं.
पहला कार्ड जिसका EPIC नंबर XHC1992338 है, जंगपुरा विधानसभा (41) से संबंधित है, जबकि दूसरा कार्ड, EPIC नंबर SJE0755967, नई दिल्ली विधानसभा (40) से है. दोनों कार्ड पर उनके पिता का नाम एचएल खेड़ा दर्ज है.
नेताओं पर दोहरे वोटर कार्ड का आरोप
यह पहली बार नहीं है जब चुनाव आयोग ने किसी नेता को इस तरह का नोटिस भेजा हो. इससे पहले बिहार के नेताओं जैसे तेजस्वी यादव, विजय कुमार सिन्हा और रेणु देवी के पास भी दो-दो वोटर आईडी कार्ड पाए गए थे. सभी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया था. Representation of the People Act 1951 की धारा 62, उपधारा 2 के अनुसार, कोई भी व्यक्ति एक से अधिक विधानसभा क्षेत्र में मतदान नहीं कर सकता.
बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
पवन खेड़ा ने हाल ही में वोट चोरी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और चुनाव आयोग पर तीखे हमले किए थे. अब उनके खिलाफ दो वोटर कार्ड का मामला सामने आने पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसे चुनावी कानून का उल्लंघन करार देते हुए जांच की मांग की है.
बीजेपी ने खेड़ा को "असली चोर" बताकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. फिलहाल, पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग के नोटिस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. इस मामले में उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार है, जो इस विवाद को और गर्म कर सकता है.