Patna girl Murder: बिहार की राजधानी पटना के मनेर क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है. गुरुवार को बच्ची का शव एक सुनसान बगीचे में पेड़ पर लटका मिला, जिसके बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने दानापुर-मनेर मुख्य मार्ग पर महिनवा गांव के पास आगजनी की और सड़क जाम कर दी.
स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है, जबकि पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है.
दो दिन से लापता थी मासूम
मनेर के आजाद नगर की रहने वाली यह बच्ची 26 अगस्त से लापता थी. परिजनों के अनुसार, वह रतनटोला गांव के पास महिनवा बगीचे में लकड़ी बीनने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. बच्ची की खोजबीन के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने मनेर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने तलाश शुरू की, लेकिन दो दिन तक कोई जानकारी नहीं मिली.
पेड़ पर लटका मिला शव
गुरुवार को सुबह ग्रामीणों को महिनवा के सुनसान आम के बगीचे में बच्ची का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला. घटनास्थल पर पानी भरा होने के कारण क्षेत्र और भी वीरान था. शव देखते ही परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई और शव को पेड़ पर लटकाया गया.
ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन
शव मिलने की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर एकत्र हो गए. गुस्साए लोगों ने दानापुर-मनेर मार्ग पर ईंट और ड्रम रखकर सड़क जाम कर दी और आगजनी शुरू कर दी. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा.
पुलिस की जांच शुरू
पटना पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला सामने आया है. बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका की भी जांच की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) ने साक्ष्य एकत्र किए हैं.
इस घटना ने न केवल मनेर, बल्कि पूरे पटना में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. स्थानीय लोग और परिजन कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यह घटना समाज में बढ़ती असुरक्षा और बच्चों के प्रति अपराधों को लेकर गहरी चिंता का विषय बन गई है.