Winter Session of Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान जारी गतिरोध पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी ने बुधवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों पर कड़ा प्रहार किया. बनर्जी ने कहा कि दोनों पार्टियां संसद की कार्यवाही बाधित करने के लिए समान रूप से जिम्मेदार हैं.
संसदीय गतिरोध पर TMC का रुख
कल्याण बनर्जी ने कहा कि संसद कांग्रेस और भाजपा के कारण स्थगित हो रही है. सदन तभी चलेगा जब कांग्रेस और भाजपा चाहेंगे... यह उचित नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत का संसदीय लोकतंत्र केवल इन दो दलों पर निर्भर नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि एक दिन कांग्रेस काम करना चाहती है और भाजपा बाधा डालती है. दूसरे दिन भाजपा कार्यवाही चलाना चाहती है और कांग्रेस हंगामा करती है. बाकी पार्टियों को बोलने का मौका ही नहीं मिलता. भाजपा सत्ताधारी पार्टी है, इसलिए उसे प्राथमिकता मिलती है. कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है, इसलिए उसे भी प्राथमिकता मिलती है. हम तो राज्यों की समस्याओं को उजागर नहीं कर पा रहे हैं.
कांग्रेस का प्रदर्शन और अडाणी मुद्दा
सत्र की शुरुआत से ही कांग्रेस ने अडाणी समूह से जुड़े मुद्दों पर प्रदर्शन तेज कर दिया है. बुधवार को विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में भाजपा नेताओं का स्वागत तिरंगा और लाल गुलाब देकर किया. विपक्ष ने सत्तारूढ़ भाजपा से संसद को सुचारू रूप से चलाने और सभी मुद्दों पर चर्चा की मांग की.
विपक्षी दलों के नेताओं ने 'मकर द्वार' पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को तिरंगे के रूप में एक कार्ड भेंट किया. इस दौरान कांग्रेस, डीएमके, झामुमो और वामदलों के नेताओं ने 'देश को बिकने मत दो' जैसे नारे वाले पोस्टर लिए हुए थे.
राज्यसभा में भी हंगामे के चलते पूरे दिन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. कांग्रेस जहां अडाणी मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है, वहीं भाजपा ने गांधी परिवार और जॉर्ज सोरोस के बीच कथित संबंधों का मुद्दा उठाया है.