हर दिन 20 महिलाएं बन रहीं दहेज की बलि, निक्की हत्याकांड ने उजागर की भयावह सच्चाई

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. निक्की को उसके पति विपिन भाटी और सास-ससुर ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए केमिकल डालकर जिंदा जला दिया.

Date Updated
फॉलो करें:

Greater Noida Nikki murder case: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. निक्की को उसके पति विपिन भाटी और सास-ससुर ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए केमिकल डालकर जिंदा जला दिया.

इस जघन्य अपराध का कारण था दहेज की लालच. निक्की के परिवार ने विपिन की हर मांग पूरी की, फिर भी उसका लालच नहीं थमा. इस घटना ने दहेज प्रथा की क्रूरता को एक बार फिर उजागर किया है.

दहेज के नाम पर हर दिन 20 मौतें

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़े दहेज उत्पीड़न की भयावह तस्वीर पेश करते हैं. भारत में हर दिन करीब 20 महिलाएं दहेज के कारण अपनी जान गंवाती हैं. पिछले 22 वर्षों में 1.8 लाख महिलाएं दहेज की बलि चढ़ चुकी हैं.

वर्ष 2018 से 2021 के बीच 34,493 महिलाओं की हत्या हुई, जबकि 2022 में 6,450 मामले दर्ज किए गए. उत्तर प्रदेश इस सूची में सबसे ऊपर है, जहां 11,874 महिलाओं ने दहेज के कारण जान गंवाई. इसके बाद बिहार (5,354), मध्य प्रदेश (2,859), पश्चिम बंगाल (2,389), और राजस्थान (2,244) का स्थान है. 

2024 में बढ़ते दहेज उत्पीड़न के मामले

2024 में अपराधों की 25,743 शिकायतें दर्ज की गईं. इनमें 24% (6,237) मामले घरेलू हिंसा से संबंधित थे, जबकि 17% (4,383) शिकायतें दहेज उत्पीड़न की थीं. ये आंकड़े समाज में व्याप्त इस कुरीति की गंभीरता को दर्शाते हैं.

निक्की के परिवार का दर्द

निक्की की मां ने बताया कि उन्होंने विपिन की हर मांग पूरी की, जिसमें स्कॉर्पियो कार और बुलेट बाइक शामिल थी. इसके बावजूद विपिन की लालच कम नहीं हुई. वह रोज लाखों रुपये की मांग करता और दूसरी महिलाओं पर पैसा उड़ाता था. निक्की की हत्या से ठीक पांच मिनट पहले उसकी मां से बात हुई थी, जिसमें उसने अपनी जान को खतरा बताया था. 

मर्सडीज और ऑडी की डिमांड

निक्की के भाई ने खुलासा किया कि विपिन ने हाल ही में उनके पिता की मर्सडीज कार और 60 लाख रुपये की मांग की थी. विपिन की मां ने ऑडी कार की भी डिमांड की. इस क्रूरता के बावजूद विपिन को कोई पछतावा नहीं है.

निक्की हत्याकांड ने समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ गुस्से को और भड़का दिया है. लोग इस क्रूरता के खिलाफ कठोर कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे हैं.