Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ एक विवादास्पद बयान दिया है, जिसने राजनीतिक हलकों में हंगामा मचा दिया है. इस बयान ने न केवल सियासी तापमान बढ़ाया है, बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी उठने लगी है.
अवैध घुसपैठ पर केंद्र को घेरा
महुआ मोइत्रा ने अपने भाषण में अवैध घुसपैठ की जिम्मेदारी केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियों पर डाली. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री 15 अगस्त को लाल किले से कह रहे थे कि घुसपैठ के कारण देश की जनसांख्यिकी बदल रही है. उस समय गृह मंत्री अमित शाह पहली पंक्ति में बैठकर तालियां बजा रहे थे. अगर सीमा की सुरक्षा में कमी है और रोजाना हजारों लोग घुसपैठ कर रहे हैं, तो सबसे पहले गृह मंत्री को जवाब देना चाहिए." महुआ ने यह भी आरोप लगाया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहा है.
बीएसएफ पर सवाल, स्थानीय लोगों का डर
महुआ ने बीएसएफ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा, "पश्चिम बंगाल में स्थानीय लोग बीएसएफ से डरते हैं. हमें यहां कोई घुसपैठ दिखाई नहीं देती." यह बयान ऐसे समय में आया है, जब केंद्र सरकार ने 'ऑपरेशन पुशबैक' शुरू किया है, जिसका उद्देश्य रोहिंग्या और बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों को देश से बाहर करना है. महुआ का कहना है कि बीएसएफ की भूमिका स्थानीय हकीकत से मेल नहीं खाती.
बीजेपी कार्यकर्ता ने दर्ज की शिकायत
महुआ के इस बयान के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता संदीप मजूमदार ने नदिया कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की है. उन्होंने महुआ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, इसे भड़काऊ और आपत्तिजनक करार देते हुए.
अमित शाह का राहुल गांधी पर पलटवार
इस बीच, असम की यात्रा पर गए अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. गुवाहाटी में राजभवन की नई इकाई के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने नकारात्मक राजनीति शुरू की है. उनकी 'घुसपैठिए बचाओ यात्रा' देश के हितों के खिलाफ है. उन्हें पीएम मोदी और देश से माफी मांगनी चाहिए."