Lawrence Bishnoi gang: लॉरेंस बिश्नोई भले ही जेल की सलाखों के पीछे हो, लेकिन उसकी गैंग की आपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर इस गैंग ने पुर्तगाल में अपनी दहशत फैलाई है. पुर्तगाल के अल्मेइरीम में स्थित “किंग कैश एंड कैरी 109” स्टोर पर फायरिंग की घटना ने स्थानीय लोगों में खौफ पैदा कर दिया है. इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रणदीप मलिक ने सोशल मीडिया के जरिए ली है.
सोशल मीडिया पर गैंग का दुस्साहसिक दावा
रणदीप मलिक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “जय श्री राम, सत श्री अकाल. आज अल्मेइरीम, पुर्तगाल में रोमी किंग और प्रिंस के स्टोर पर दूसरी बार फायरिंग हुई, जिसे मैंने और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अंजाम दिया.” पोस्ट में दावा किया गया कि रोमी और प्रिंस ड्रग्स के कारोबार में पाकिस्तानी तस्करों के साथ साझेदारी कर रहे हैं. गैंग ने यह भी कहा कि उनके पास इस सांठगांठ के पुख्ता सबूत हैं. पोस्ट में धमकी भरे लहजे में लिखा गया, “जो हमारे खिलाफ भौंक रहे हैं, उन्हें जल्द ठिकाने लगाया जाएगा.”
वैश्विक स्तर पर फैला गैंग का जाल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नेटवर्क केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विश्व के कई देशों में फैला हुआ है. इस गैंग के प्रमुख सदस्यों में जितेंद्र गोगी, गोल्डी डिल्लों, काला राना, आरजू बिश्नोई, शुभम लोंकर और साहिल दुहान जैसे खूंखार अपराधी शामिल हैं. पुर्तगाल में हुई इस फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाला रणदीप मलिक वर्तमान में अमेरिका की जेल में बंद है, फिर भी वह गैंग की गतिविधियों को निर्देशित कर रहा है.
पुलिस और प्रशासन की चुनौती
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की यह हरकत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कानून-व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है. पुर्तगाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन गैंग का वैश्विक नेटवर्क इसे और जटिल बना रहा है. भारत में भी लॉरेंस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस सक्रिय है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि जेल में होने के बावजूद यह गैंग अपनी आपराधिक गतिविधियों को बेरोकटोक अंजाम दे रही है. पुर्तगाल में हुई फायरिंग ने गैंग के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क को उजागर किया है.