Jyoti Malhotra: भारत के खिलाफ जासूसी के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने हिसार कोर्ट में डिफॉल्ट बेल के लिए याचिका दायर की है. इस याचिका में उन्होंने दावा किया है कि पुलिस ने 90 दिनों की निर्धारित अवधि में पूरी चार्जशीट दाखिल नहीं की, जिसके चलते उन्हें भारतीय नया संहिता (BNSS) की धारा 187(2) के तहत जमानत का अधिकार है. कोर्ट इस मामले की सुनवाई 2 सितंबर 2025 को करेगा.
गिरफ्तारी और अधूरी चार्जशीट का दावा
ज्योति मल्होत्रा ने अपनी याचिका में कहा, "मुझे 17 मई 2025 की रात 1:35 बजे गिरफ्तार किया गया और तब से मैं हिरासत में हूँ."
याचिका में यह भी उल्लेख किया गया कि 14 अगस्त 2025 को पुलिस ने एक अधूरी चार्जशीट दाखिल की थी, जिसकी प्रति न तो ज्योति को दी गई और न ही उनके वकील को. 29 अगस्त की सुनवाई में अभियोजन पक्ष ने भी स्वीकार किया कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है और अंतिम चार्जशीट दाखिल करना बाकी है.
यूट्यूब चैनल की संचालक
हरियाणा पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है. पुलिस का दावा है कि ज्योति पाकिस्तान के लिए टूल किट के रूप में इस्तेमाल हो रही थीं. उनकी पाकिस्तान यात्रा के दौरान वह वहाँ के एजेंट्स के संपर्क में आई थीं.
पुलिस को ज्योति और पाक हाई कमीशन में तैनात दानिश अली के बीच चैट्स के सबूत भी मिले हैं. ज्योति मल्होत्रा 'ट्रैवल विथ जो' नामक यूट्यूब चैनल चलाती थीं. इस मामले में कोर्ट का आगामी फैसला इस हाई-प्रोफाइल केस में नया मोड़ ला सकता है.