Billionaires in India: भारत अब दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन चुका है, और इसके साथ ही देश में अरबपतियों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, भारत के कुछ शहर अब धन और समृद्धि के प्रमुख केंद्र बन चुके हैं. इन शहरों में सैकड़ों अरबपति रहते हैं, जिन्होंने अपने उद्योग, निवेश और नवाचार से देश की आर्थिक ताकत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.
मुंबई
इस सूची में सबसे ऊपर है मुंबई, जिसे भारत की आर्थिक राजधानी कहा जाता है. यहां 451 अरबपति रहते हैं. यह शहर न केवल वित्तीय और व्यावसायिक गतिविधियों का केंद्र है, बल्कि बॉलीवुड और मनोरंजन जगत का दिल भी है. स्टॉक एक्सचेंज, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मुख्यालय और फलता-फूलता रियल एस्टेट सेक्टर मुंबई की संपन्नता को और बढ़ाते हैं.
नई दिल्ली
भारत की राजधानी नई दिल्ली में 223 अरबपति रहते हैं. यह शहर राजनीति, व्यापार और उद्योग का मजबूत केंद्र है. दिल्ली में रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और कॉरपोरेट सेक्टर ने शहर के धनाढ्यों की संख्या को तेजी से बढ़ाया है. देशभर के उद्योगपति और निवेशक यहां अपने व्यापारिक हितों के कारण आकर्षित होते हैं.
बेंगलुरु
देश का "टेक हब" कहलाने वाला बेंगलुरु अब अरबपतियों का भी गढ़ बन गया है. यहां 116 अरबपति रहते हैं. आईटी सेक्टर, सॉफ्टवेयर निर्यात और स्टार्टअप कल्चर ने बेंगलुरु को नई आर्थिक ऊंचाई दी है. यह शहर आज नवाचार और निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा स्थानों में से एक है.
हैदराबाद और चेन्नई
हैदराबाद में 102 अरबपति रहते हैं. यह शहर आईटी और फार्मा उद्योग के कारण तेजी से आगे बढ़ रहा है. वहीं, चेन्नई में 94 अरबपति हैं, जो दक्षिण भारत का औद्योगिक और मैन्युफैक्चरिंग केंद्र माना जाता है. यहां ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की मजबूती ने कई नए करोड़पतियों और अरबपतियों को जन्म दिया है.
अहमदाबाद और कोलकाता
अहमदाबाद और कोलकाता, दोनों में 68-68 अरबपति हैं. अहमदाबाद अपने कपड़ा उद्योग और व्यापारिक परिवारों के लिए जाना जाता है, जबकि कोलकाता पूर्वी भारत का सांस्कृतिक और आर्थिक केंद्र है. इनके बाद पुणे (67 अरबपति), गुरुग्राम (38 अरबपति) और सूरत (32 अरबपति) जैसे शहर भी तेजी से उभर रहे हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि भारत के शहर न केवल विकास कर रहे हैं, बल्कि वैश्विक संपन्नता के नक्शे पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं.