Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी ने पकड़ी रफ्तार, जानिए आज के ताजा रेट

शादी-ब्याह के सीजन के बीच सोना खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए राहतभरी खबर आई है. लगातार रिकॉर्ड बना रही सोने की कीमतों में आखिरकार ठंडक देखने को मिली है. सर्राफा बाजार में शनिवार, 6 दिसंबर को सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतों ने एक बार फिर तेजी पकड़ कर बाजार विशेषज्ञों को भी चौंका दिया.

Date Updated
फॉलो करें:

Gold Price Today: शादी-ब्याह के सीजन के बीच सोना खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए राहतभरी खबर आई है. लगातार रिकॉर्ड बना रही सोने की कीमतों में आखिरकार ठंडक देखने को मिली है. सर्राफा बाजार में शनिवार, 6 दिसंबर को सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतों ने एक बार फिर तेजी पकड़ कर बाजार विशेषज्ञों को भी चौंका दिया.

सोने के दाम में गिरावट 

सोने की कीमतों में आई यह गिरावट उन खरीदारों के लिए राहत की सांस लेकर आई है, जो बीते कुछ महीनों में लगातार बढ़ते दामों की वजह से खरीदारी टाल रहे थे.

  • 24 कैरेट सोना, जिसे शुद्धता के लिहाज से सबसे उत्कृष्ट माना जाता है, के दाम 540 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटे हैं. इसके बाद इसकी नई कीमत 1,30,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.
  • आमतौर पर भारतीय घरों में सबसे ज्यादा खरीदा जाने वाला 22 कैरेट सोना भी 500 रुपये सस्ता हुआ है, जिससे इसका भाव 1,19,300 रुपये पर आ गया है.
  • वहीं 18 कैरेट सोना 410 रुपये की गिरावट के बाद 97,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

कीमतों में यह नरमी ऐसे समय आई है जब बाजार में शादी की तैयारियों का दौर चरम पर है, और ज्वैलरी की मांग तेजी से बढ़ रही है.

एक साल में सोने का शानदार सफर

पिछले एक साल में सोने की रफ्तार बेहद तेज रही है. बीते 14–16 महीनों में सोने ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिए हैं और इसकी कीमतें लगभग 80 प्रतिशत तक बढ़ी हैं.

  • अगस्त 2023 में 24 कैरेट सोने का भाव 68,780 रुपये था.
  • अक्टूबर 2024 में धनतेरस के आसपास यह बढ़कर 1.35 लाख रुपये के ऐतिहासिक स्तर को छू गया.

यानी लगभग सवा साल में ही सोने की कीमतों ने 70–80% की छलांग लगाई, जिसने निवेशकों के पोर्टफोलियो को मजबूत किया, लेकिन आम खरीदारों की जेब पर भारी असर डाला.

कीमतें 1.90 लाख रुपये के पार

जहां सोना ठंडा पड़ा, वहीं चांदी ने जोरदार स्पीड पकड़ ली. शनिवार को चांदी की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिली और एक किलो चांदी 3,000 रुपये महंगी हो गई. इसके साथ ही चांदी का भाव 1.90 लाख रुपये से ऊपर पहुंच गया.

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले सप्ताह के कारोबार में चांदी ने रिटर्न के मामले में सोने को भी पीछे छोड़ दिया है. निवेशकों के बढ़ते झुकाव और औद्योगिक मांग में सुधार की वजह से चांदी की कीमतों में और तेजी देखी जा सकती है.