Gariaband Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के घने जंगलों में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच तीव्र मुठभेड़ जारी है. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने अब तक 10 नक्सलियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता तब मिली, जब उन्होंने एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर को ढेर कर दिया. यह अभियान छत्तीसगढ़ में चल रहे 'नक्सल उन्मूलन अभियान' का हिस्सा है.
एक करोड़ के इनामी कमांडर का अंत
मोडेम बालकृष्ण नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का प्रमुख सदस्य था और उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था. गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली कि मोडेम बालकृष्ण अन्य नक्सलियों के साथ मैनपुर के जंगलों में छिपा हुआ है. इसके बाद विशेष कार्य बल (STF), CRPF की कोबरा कमांडो बटालियन और गरियाबंद पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया. तीव्र गोलीबारी के बाद नक्सली कमांडर समेत 10 नक्सलियों को मार गिराया गया.
रायपुर IG ने दी मुठभेड़ की जानकारी
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) अमरेश मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. उन्होंने कहा कि STF, कोबरा कमांडो और अन्य पुलिस इकाइयों की टीमें इस अभियान में शामिल हैं. गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक (SP) निखिल राखेचा ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की और बताया कि ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को महत्वपूर्ण सफलता मिली है.
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहा अभियान लगातार गति पकड़ रहा है. इस मुठभेड़ ने नक्सलियों को बड़ा झटका दिया है. सुरक्षाबल क्षेत्र में सतर्कता के साथ अभियान को और तेज करने की रणनीति बना रहे हैं.