Gurugram firing: गुरुग्राम के सेक्टर-45 में गुरुवार, 18 सितंबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. एमएनआर बिल्डर के ऑफिस पर चार से पांच नकाबपोश हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की. हमलावर गेट के ऊपर से कूदकर ऑफिस परिसर में घुसे और लगभग 30 राउंड गोलियां चलाईं. गनीमत रही कि ऑफिस में मौजूद कर्मचारी इस हमले में सुरक्षित बच गए. दीवारों और शीशों पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं, जो इस हमले की भयावहता को दर्शाते हैं.
दीपक नांदल का दुस्साहसिक दावा
इस वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल ने सोशल मीडिया के जरिए ली है. नांदल ने अपनी वायरल पोस्ट में दावा किया कि यह हमला उसके इशारे पर हुआ. उसने बताया कि फायरिंग का कारण रोहित रहेजा के रिश्तेदार नितिन तलवार के साथ पुराना हिसाब-किताब है. नांदल के अनुसार, नितिन ने 2019 से उसका पैसा नहीं चुकाया और अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड भाग गया.
सोशल मीडिया पर खुली धमकी
दीपक नांदल ने न केवल इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकारी, बल्कि सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकी भी दी. उसने चेतावनी दी कि जिन लोगों ने उसके पैसे नहीं चुकाए, वे जल्द हिसाब बराबर करें, वरना अंजाम बुरा होगा. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है.
पुलिस की जांच शुरू
गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक किसी गैंग की संलिप्तता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है. मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम ने भी जांच शुरू कर दी है.
यह घटना गुरुग्राम में बढ़ते अपराध और गैंगस्टरों की बेखौफ हरकतों को दर्शाती है. पुलिस की सक्रियता और जांच से जल्द ही इस मामले में सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.