देवेंद्र फडणवीस ने पत्नी की आलोचना को लेकर कन्हैया कुमार पर साधा निशाना, बोले -'चुल्लू भर पानी...'

Maharashtra elections2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनकी पत्नी के खिलाफ कांग्रेस की 'ट्रोल आर्मी' के आरोप ऐसे हैं कि किसी भी सभ्य व्यक्ति को शर्म आ जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. लड़ना है तो सीधे खुले में लड़ो.

Date Updated
फॉलो करें:

Maharashtra elections2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पत्नी के खिलाफ की गई टिप्पणियों और सोशल मीडिया पर साझा किए गए मीम्स को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पत्नी पर किए गए व्यक्तिगत हमले और अनुचित टिप्पणियां बेहद शर्मनाक हैं.

फडणवीस ने कहा, “मैंने अपनी पत्नी से कहा है कि राजनीति में धैर्य सबसे बड़ा गुण है. सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन हार नहीं सकता. जो लोग मेरी पत्नी पर मीम्स बनाते हैं और गंदी बातें लिखते हैं, उन्हें अपने आचरण पर शर्म आनी चाहिए. चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. अगर लड़ाई करनी है तो सीधे सामने आकर करें.”

कन्हैया कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया

यह बयान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की उस टिप्पणी के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि “डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम रील बनाती हैं.” नागपुर की एक रैली में कन्हैया ने फडणवीस पर निजी कटाक्ष करते हुए कहा कि आम लोग 'धर्मयुद्ध' लड़ते हैं, जबकि नेताओं के बच्चे विदेश में पढ़ाई करते हैं.

फडणवीस ने कहा कि विपक्ष ने उनके खिलाफ तमाम जांच करवाई, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. उन्होंने आरोप लगाया, “मेरे बाल से लेकर नाखून तक, सब कुछ जांचा गया, लेकिन कोई खामी नहीं मिली. इसलिए अब विपक्ष व्यक्तिगत हमलों का सहारा ले रहा है.”

‘वोट जिहाद’ और ‘धर्मयुद्ध’ का जिक्र

इससे पहले, फडणवीस ने 'वोट जिहाद' का मुद्दा उठाते हुए हिंदू एकता का आह्वान किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनावों में एक खास समुदाय ने भाजपा को वोट नहीं दिया, जिससे मालेगांव और धुले जैसी सीटों पर महायुति को हार का सामना करना पड़ा.