दिल्ली एयरपोर्ट का ATC सिस्टम फिर से पूरी तरह दुरुस्त, अब समय पर उड़ान भरेंगी सभी फ्लाइट्स 

देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI Airport) पर शुक्रवार (7 नवंबर) को हुई तकनीकी खराबी के बाद अब बड़ी राहत की खबर आई है.

Date Updated
फॉलो करें:

देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI Airport) पर शुक्रवार (7 नवंबर) को हुई तकनीकी खराबी के बाद अब बड़ी राहत की खबर आई है. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया गया है और शनिवार सुबह से सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन ने पुष्टि की है कि अब फ्लाइट ऑपरेशंस समय पर होंगे और यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

तकनीकी खामी से मची अफरातफरी

शुक्रवार शाम IGI एयरपोर्ट का एयर नेविगेशन सिस्टम अचानक ठप पड़ गया, जिससे देश-विदेश की उड़ानों पर भारी असर पड़ा. जानकारी के अनुसार, यह समस्या ATC सिस्टम के नेविगेशन डेटा सर्वर में आई तकनीकी खामी के कारण उत्पन्न हुई थी. इस वजह से विमान लैंडिंग और टेकऑफ दोनों ही प्रभावित हुए. कई उड़ानों को हवा में होल्डिंग पैटर्न में रखा गया जबकि कुछ विमानों को जयपुर, लखनऊ और अमृतसर जैसे नजदीकी एयरपोर्ट्स की ओर डायवर्ट करना पड़ा.

इस गड़बड़ी का असर इतना व्यापक था कि करीब 800 उड़ानें देरी से रवाना या लैंड हुईं. हजारों यात्रियों को घंटों तक टर्मिनल में इंतजार करना पड़ा. देर रात तक एयरपोर्ट पर स्थिति नियंत्रण में आने लगी, लेकिन यात्रियों की परेशानी बनी रही. राहत की बात यह रही कि किसी भी विमान या यात्री के साथ कोई हादसा नहीं हुआ.

यात्रियों ने जताई नाराजगी

लंबे इंतजार और सूचनाओं की कमी से नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रबंधन पर सवाल उठाए. कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें देरी के असली कारण की जानकारी नहीं दी जा रही थी. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों को कई घंटों तक गेट पर रोक दिया गया क्योंकि रनवे संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की.

रात में हुआ सिस्टम रिस्टोर

एयरपोर्ट अथॉरिटी और DGCA ने स्थिति को तुरंत संभालने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की कई टीमें तैनात कीं. गहन जांच के बाद समस्या का समाधान शुक्रवार रात करीब 9 बजे कर लिया गया. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से सभी उड़ानों की आवाजाही शुरू की गई. रात लगभग 11:55 बजे दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से एक आधिकारिक एडवाइजरी जारी की गई, जिसमें कहा गया कि सभी फ्लाइट ऑपरेशंस अब सामान्य हो गए हैं. यात्री निश्चिंत होकर अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं.

अब उड़ान संचालन सामान्य

शनिवार सुबह से IGI एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन पूरी तरह सामान्य हो गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए सिस्टम की तकनीकी निगरानी और डेटा बैकअप प्रक्रिया को और सुदृढ़ करने का निर्णय लिया है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे उड़ान से पहले अपनी एयरलाइन से अपडेट प्राप्त करें.