Dehradun Road Accident Latest Update: उत्तराखंड के देहरादून में हुए बड़े हादसे में मौत की वजह सामने आ गई है. कुछ दिन पहले देहरादून शहर के ओएनजीसी चौक रोड पर एक इनोवा कार ट्रक से टकराकर पेड़ से जा टकराई थी. इस हादसे में कार में बैठे सभी 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले के सुर्खियों में आने की वजह यह है कि सभी युवकों के शव बेहद बुरी हालत में मिले थे.
6 youngsters lost their lives in an accident in Dehradun. After d party,every1 left in a car.
— Dr R.Tripathi(BJP) (@Vairagi2288) November 15, 2024
After being overdrunk,they tried to overtake a BMW as if they were participating in #Olympics to win d race.
It was nothing but $u!c!de.#DehradunAccident #InnovaAccident #innova pic.twitter.com/hGSxJm3FFm
इस हादसे में दो मृतकों के सिर धड़ से अलग हो गए और कार टुकड़ों में बिखर गई. उस कार का एक भी हिस्सा ठीक हालत में नहीं था. एक तरफ सभी लड़के मर गए और दूसरी तरफ उनमें से किसी के भी परिवार ने शिकायत दर्ज नहीं कराई. यही वजह है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है. शुरुआती जांच में पता चला कि ड्राइवर की कोई गलती नहीं थी. लेकिन आगे की जांच में एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसने कहानी को कहीं और मोड़ दिया है. अब पुलिस के लिए आरोपियों के बारे में पता लगाना मुश्किल हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देहरादून कैंट थाने के इंस्पेक्टर ने मामले के बारे में बताया कि केस दर्ज करने से पहले वे सभी मृतकों के परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रहे हैं. अगर किसी पीड़ित के परिजन तहरीर नहीं देते हैं तो पुलिस केस दर्ज नहीं कर सकती. पुलिस अभी अपने स्तर पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. फिलहाल यह साफ है कि इस मामले में ट्रक चालक की कोई गलती नहीं है. क्योंकि गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी और सीओ खुद आकर उससे टकरा गए.
Saw the devastating Dehradun accident video. Among the six lives lost was Kunal Kukreja, 23, from Chamba, Himachal Pradesh , who had just celebrated his birthday two days ago. This tragic accident reminds us of the dangers of reckless, alcohol-fueled driving—even a 5-star car… pic.twitter.com/7jiAPZMntJ
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) November 15, 2024
वायरल वीडियो में क्या था खास
एक रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये सभी लोग पार्टी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार नई कार की खुशी में यह पार्टी की जा रही थी. इस हादसे की समय जब पुलिस ने CCTV खंगालना शुरू किया तो पाया कि सबसे पहले कार पूर्व राजपुर रोड, सहारनपुर चौक, कॉवली रोड, बल्लीवाला से बल्लूपुर और पुलिस पॉइंट्स से गुजरी थी. इस बार किशननगर चौक से ONGC चौक तक कार की स्पीड धीमी थी. पुलिस परिजनों की शिकायत का इंतजार कर रही है.