जम्मू में BJP को मिली पहली खुशखबरी, नगरोटा पर मारी बाजी, चुनाव आयोग ने घोषित किया रिजल्ट

जम्मू जिले के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में हुई उपचुनाव की गिनती के बाद भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. भाजपा की उम्मीदवार देवयानी राणा ने 42,350 वोट प्राप्त कर 24,647 वोटों के विशाल अंतर से जीत हासिल की है.

Date Updated
फॉलो करें:

जम्मू जिले के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में हुई उपचुनाव की गिनती के बाद भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. भाजपा की उम्मीदवार देवयानी राणा ने 42,350 वोट प्राप्त कर 24,647 वोटों के विशाल अंतर से जीत हासिल की है. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी हर्ष देव सिंह (Jammu & Kashmir National Panthers Party – JKNPP) को 17,703 वोट मिले जबकि शमीम बेगम (Jammu & Kashmir National Conference – JKNC) तीसरे स्थान पर रहीं.

जिन्होंने नगरोटा सीट पर यह उपचुनाव इसलिए हुआ क्योंकि पूर्व विधायक देवेन्द्र सिंह राणा के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. उनकी बेटी देवयानी राणा को भाजपा ने टिकट दिया था और उन्होंने अपनी जीत के साथ पिता की विरासत को आगे बढ़ाया है. 

देवयानी राणा ने जीत के बाद कहा कि उन्हें नगरोटा के लोगों द्वारा वही भरोसा और आशीर्वाद मिला जो उनके पिता को मिलता रहा था. उन्होंने भाजपा नेतृत्व का आभार जताते हुए यह भी कहा कि उनका अगला लक्ष्य है क्षेत्र के लोगों की सेवा करना. 

क्या मायने रखती है यह जीत?

नगरोटा संख्या 77 की विधानसभा सीट है और इस पर पिछले पाँच विधानसभा चुनावों में भाजपा व नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच प्रतिस्पर्धा रही है. इस जीत से भाजपा को जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक मजबूती मिली है, खासकर तब जब क्षेत्र में विकास, सुशासन व नेतृत्व के एजेंडे को लेकर उनकी छवि को रिफ्रेश किया जाना था. समीक्षकों के अनुसार, यह जीत केवल एक सीट की नहीं बल्कि भाजपा के व्यापक मोर्चे पर संदेश है कि पार्टी ने जनता के मन में व्यापक आधार बना लिया है. 11 नवंबर को मतदान हुआ था और करीब 75 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हुआ. 

आगे क्या होने वाला है?

देवयानी राणा अब नगरोटा के विधायक होंगी. अब उनके सामने चुनौती है कि उनकी प्रतिज्ञाओं को धरातल पर उतारें चाहे वह क्षेत्रीय विकास हो, पंचायत स्तर पर काम हो या जन-भागीदारी का मॉडल हो. उन्होंने खुद कहा है कि उनका फोकस विकास को समावेशी, सहभागी व सशक्त बनाने पर रहेगा.