'मेरी मम्मी ने पूछा मेरे हीरो से कब मिल रही है', पीएम मोदी से मुलाकात में अरुंधति रेड्डी का मजेदार किस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (5 नवंबर 2025) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की. हाल ही में टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया है.

Date Updated
फॉलो करें:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (5 नवंबर 2025) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की. हाल ही में टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया है. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी और पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनके जज्बे, संघर्ष और रणनीति की सराहना की.

टीम से मुलाकात के दौरान माहौल बेहद खुशनुमा रहा. प्रधानमंत्री खिलाड़ियों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कई बार मजाकिया लहजे में बातें करते दिखे, जिससे वहां मौजूद सभी के चेहरे पर मुस्कान छा गई. इस मुलाकात का सबसे दिलचस्प पल तब आया जब भारतीय टीम की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने अपनी मां का एक खास मैसेज पीएम मोदी को सुनाया.

खिलाड़ी की बात सुनकर ठहाके लगाने लगे पीएम मोदी 

अरुंधति रेड्डी ने हंसते हुए प्रधानमंत्री से कहा, “सबसे पहले मुझे आपको मेरी मम्मी का मैसेज देना है. मुझे लगा नहीं था कि आपसे बात होगी. मेरी मां बोलीं कि आप उनके हीरो हैं. अभी तक उनका चार–पांच बार कॉल आ चुका है कि मेरे हीरो से कब मिल रही है, मेरे हीरो से कब मिल रही है.” अरुंधति की बात सुनकर पीएम मोदी और सभी खिलाड़ी ठहाके लगाकर हंस पड़े.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस किस्से को सुनने के बाद मुस्कुराते हुए अरुंधति की मां के प्रति आभार जताया और कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि देश की माताएं इस तरह स्नेह और प्रेम दिखाती हैं. उन्होंने कहा कि भारत की बेटियों ने इस जीत से पूरे देश का सिर ऊंचा किया है.

हासिल किया वर्ल्ड चैंपियन का गौरव 

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने वुमन वर्ल्ड कप 2025 के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम चुनी थी, जिसमें अरुंधति रेड्डी भी शामिल थीं. हालांकि उन्हें टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला और वे किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हुईं, फिर भी उन्होंने टीम के साथ रहकर वर्ल्ड चैंपियन का गौरव हासिल किया.

टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले, इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान अरुंधति चोटिल हो गई थीं. इसके बावजूद उन्होंने तेजी से रिकवरी की और टीम का हिस्सा बनी रहीं. अरुंधति अब तक भारत के लिए 11 वनडे और 38 टी20 मैच खेल चुकी हैं, जिनमें उन्होंने क्रमशः 15 और 34 विकेट अपने नाम किए हैं. पीएम मोदी की यह मुलाकात न केवल खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक रही बल्कि देशभर में महिला क्रिकेट के प्रति उत्साह और गर्व का नया जोश भर गई.