Ahmedabad plane crash: नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने सोमवार को राज्यसभा में खुलासा किया कि बीते छह महीनों में एअर इंडिया को सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के लिए 9 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. इनमें से एक मामले में कार्रवाई पूरी हो चुकी है.
यह जानकारी 12 जून 2025 को अहमदाबाद हवाई अड्डे से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के संदर्भ में सामने आई, जिसमें 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई थी. विमान एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत पर गिरा, जिससे जमीन पर भी कई लोग हताहत हुए.
AAIB की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने 12 जुलाई को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की. इसमें बताया गया कि टेकऑफ के तुरंत बाद विमान के दोनों इंजनों के फ्यूल स्विच बंद हो गए थे. ब्लैक बॉक्स की रिकॉर्डिंग में एक पायलट के यह पूछने की बात सामने आई, “तुमने कट क्यों किया?” जिसका जवाब था, “मैंने नहीं किया.” यह रहस्यमयी स्थिति हादसे के कारणों की गहन जांच की मांग करती है.
विमान की विश्वसनीयता पर कोई सवाल नहीं
मोहोल ने स्पष्ट किया कि हादसे वाले विमान की विश्वसनीयता रिपोर्ट में पिछले छह महीनों में कोई नकारात्मक रुझान नहीं देखा गया. फिर भी, AAIB नियम 11 के तहत हादसे की विस्तृत जांच कर रहा है.
पश्चिमी मीडिया पर केंद्रीय मंत्री का हमला
केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने पश्चिमी मीडिया की कवरेज पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि इसमें निहित स्वार्थ हो सकता है. नायडू ने AAIB की ब्लैक बॉक्स डिकोडिंग क्षमता की सराहना की और दुनिया से अपील की कि अंतिम जांच रिपोर्ट का इंतजार करें. उन्होंने बताया कि भारत ने दिल्ली में नई लैब स्थापित की है, जिससे ब्लैक बॉक्स डिकोडिंग के लिए अब विदेशी सहायता की जरूरत नहीं है.