Rajasthan Luni Railway Station Fire: राजस्थान में बड़ा हादसा हो गे. जहां एक चलती ट्रैन में अचानक आग लग गई. यह हादसा जोधपुर रेलवे स्टेशन का है, जहां एक कोच में अचानक आग लग गई, जिससे रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल, अभी भी टीम राहत बचाव कार्य कर रही है. आइए जानें पूरा मामला?
सिलेंडर के फटने का डर
यह हादसा बुधवार को जोधपुर के पास एक रेलवे स्टेशन के कैंपिंग कोच में अचानक से लगा. मिली जानकारी के अनुसार, कोच में खाना बनाने के कारण ये हादसा हुआ. इस कोच में दो सिलेंडर रखा गया था, जिनको ट्रैन से बाहर निकलना संभव नहीं है. जिसके कारण सिलेंडर के फटने का डर है.
राजस्थान: जोधपुर के लूणी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कैंटीन कोच में आग लग गई pic.twitter.com/JMTUKKyh2B
— IANS Hindi (@IANSKhabar) November 13, 2024
ट्रैन से धुंआ निकलता देख रेलवे स्टेशन के आस-पास हड़कंप मच गया. इस दौरान कैसे भी करके सभी को बाहर निकाला गया. आग को बढ़ता देख स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. खबर लिखने तक स्टेशन के आस-पास राहत बचाव कार्य चल रहा है. इस दौरान लूनी पुलिस ने भी उनकी मदद की. पुलिस आग को बुझाने के बाद इसकी जांच करेंगी की आखिर कैसे आग लगी. अभी भी स्टेशन के आस- पास अफरातफरी मचा है.