Rajasthan Bypoll: राजस्थान के टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीना और एसडीएम अमित चौधरी के बीच विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया. घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीना ने मतदान केंद्र पर किसी बहस के बाद एसडीएम को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद पुलिस और स्थानीय मीणा समाज के लोगों के बीच झड़प शुरू हो गई, जो आगजनी तक पहुंच गई.
अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने जानकारी दी कि हिंसा के दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया और तोड़फोड़ की गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, और अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि यह घटना तब शुरू हुई जब पुलिस ने निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीना को गिरफ्तार करने की कोशिश की. नरेश मीना ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए जिला कलेक्टर और एसपी को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोग निर्दोष हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि मैं ठीक हूं... ना डरे हैं ना डरेंगे, आगे की रणनीति बताई जाएगी.
VIDEO | Rajasthan: Violence erupted outside a polling booth in #Tonk district - where bypolls were being held - when alleged supporters of Independent candidate Naresh Meena pelted stones at police and set ablaze vehicles on Wednesday night.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2024
This happened after the police force… pic.twitter.com/QudylTwKlZ
ASP बृजेंद्र सिंह भाटी ने कहा
हिंसा के दौरान कई चार पहिया और दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए या आग के हवाले कर दिए गए. टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) बृजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि पुलिस संपत्ति के नुकसान का आकलन कर रही है और गिरफ्तारियां जारी हैं. टोंक के एसपी विकास सांगवान ने बताया कि अधिकारी समरवता गांव में मतदान बहिष्कार की स्थिति का जायजा लेने गए थे.
इसी दौरान नरेश मीना ने मतदान केंद्र में प्रवेश कर एसडीएम पर हमला कर दिया. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के बाद ही स्थिति पर नियंत्रण पाया गया और शांतिपूर्ण मतदान शुरू किया जा सका. फिलहाल, क्षेत्र में पुलिस की कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.