मानसरोवर जाने में परेशानी तो करें मणिमहेश कैलाश की यात्रा

2025-04-30T11:55:00+05:30

पंच कैलाश

हिमाचल प्रदेश में स्थित मणिमहेश कैलाश को पंच कैलाश में से एक माना जाता है.

Credit: Social Media

कैलाश पर्वत की तलहटी में स्थित

हर साल कई शिव भक्त मणिमहेश कैलाश की यात्रा करते हैं. मानसरोवर झील की तरह यह झील भी कैलाश पर्वत की तलहटी में स्थित है.

Credit: Social Media

विवाह से पहले मणिमहेश कैलाश का निर्माण

ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव ने माता पार्वती के विवाह से पहले मणिमहेश कैलाश का निर्माण किया था.

Credit: Social Media

ऊंचाई लगभग समान

ऐसा माना जाता है कि मानसरोवर और मणिमहेश झील की ऊंचाई लगभग समान है.

Credit: Social Media

4000 मीटर

मणिमहेश झील की ऊंचाई समुद्र तल से करीब 4000 मीटर है, जबकि मणिमहेश कैलाश की ऊंचाई 5486 मीटर है

Credit: Social Media

13 किलोमीटर पैदल

यात्रा भरमौर से शुरू होती है और यहां से तीर्थयात्रियों को करीब 13 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है.

Credit: Social Media

26 अगस्त

मणिमहेश कैलाश की यात्रा इस साल 26 अगस्त को शुरू होगी.

Credit: Social Media

भगवान शिव के मुकुट

मणिमहेश नाम का शाब्दिक अर्थ है भगवान शिव का मणि या भगवान शिव के मुकुट में मणि.

Credit: Social Media

शिवभूमि

हिमाचल में रहने वाले गद्दी समुदाय के लोग भगवान शिव को अपना इष्ट देवता मानते हैं. ये लोग इस क्षेत्र को शिवभूमि कहते हैं.

Credit: Social Media
More Stories