शिवलिंग पर जल चढ़ाने का सही समय क्या है?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-02-26T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
भद्राकाल का साया
महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जा रही है, और इस दिन भद्राकाल का साया रहेगा.
Credit: pinterest
10:05 बजे तक
जो सुबह 11:08 बजे से लेकर रात 10:05 बजे तक रहेगा.
Credit: pinterest
जलाभिषेक
भद्रा का असर शिवलिंग के जलाभिषेक पर नहीं पड़ेगा क्योंकि यह पाताल लोक में रहती है.
Credit: pinterest
पृथ्वी पर कोई प्रभाव नहीं
शास्त्रों के अनुसार, जब भद्रा पाताल लोक में होती है, तो पृथ्वी पर इसका कोई प्रभाव नहीं होता.
Credit: pinterest
मध्यान्ह
शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए प्रातः, मध्यान्ह, संध्याकाल और रात्रिकाल में मुहूर्त रहेगा.
Credit: pinterest
जल चढ़ाने का समय
प्रातः 6:47 बजे से 9:42 बजे, 11:06 बजे से 12:35 बजे, संध्या 3:25 बजे से 6:08 बजे तक और रात्रि 8:54 बजे से 12:01 बजे तक जल चढ़ाने का समय है.
Credit: pinterest
शिव चालीसा
रात्रिकाल में जलाभिषेक के बाद शिव मंत्रों का उच्चारण या शिव चालीसा का पाठ करें.
Credit: pinterest
More Stories
दांतों को स्वस्थ रखने के 10 आसान उपाय
इन मंत्रों के साथ बांधें राखी, भाई को मिलेगी समृद्धि
भारत के अलावा इन 4 देशों में भी सावन के महीने में नहीं खाया जाता है मांस
गर्मी में स्किन केयर के 10 आसान उपाय