आज दुनिया भर में मना रहा हैलोवीन, जानें इसकी रोचक कहानी

2025-10-31T11:55:00+05:30

हस्यमयी और रोमांचक

दुनिया का सबसे रहस्यमयी और रोमांचक त्योहार आज, शुक्रवार 31 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जा रहा है.

Credit: Pinterest

सिर्फ पश्चिमी संस्कृति का हिस्सा नहीं

यह दिन खास तौर पर अमेरिका और यूरोप के कई इलाकों में उत्साह का पर्याय बन चुका है. सालों से हैलोवीन सिर्फ पश्चिमी संस्कृति का हिस्सा नहीं रहा, बल्कि वैश्विक मनोरंजन का प्रमुख तत्व बन गया है.

Credit: Pinterest

डरावने चेहरे

लोग इसमें डरावने चेहरे बनाकर और भयानक वेशभूषा पहनकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हैं.

Credit: Pinterest

ऑल सेंट्स डे

इस त्योहार का संबंध ऑल सेंट्स डे से तो है ही, लेकिन इसकी शुरुआत करीब 2000 साल पुराने सेल्टिक उत्सव से मानी जाती है. सेल्टिक लोग अपना नया साल 1 नवंबर से शुरू करते थे, इसलिए 31 अक्टूबर को नए साल की पूर्व रात्रि के रूप में उत्सव मनाते थे.

Credit: Pinterest

मृतकों की आत्माएं

उनका विश्वास था कि इस विशेष रात में मृतकों की आत्माएं धरती पर वापस आ सकती हैं और जीवितों व मृतकों के बीच का पर्दा पतला हो जाता है. बुरी शक्तियों से बचने के लिए वे पशुओं जैसे कपड़े पहनते थे और आत्माओं को दूर रखने के लिए बड़ा अलाव जलाते थे.

Credit: Pinterest

अमेरिका समेत कई यूरोपीय राष्ट्रों का उत्सव

हाल के वर्षों में हैलोवीन अमेरिका समेत कई यूरोपीय राष्ट्रों में प्रमुख उत्सवों में शुमार हो गया है. पुरानी परंपराएं अब नए रंग में ढल चुकी हैं, जैसे बच्चे घर-घर जाकर ट्रिक या ट्रीट कहकर मिठाइयां मांगते हैं.

Credit: Pinterest

सोलिंग रिवाज

यह प्रथा मध्ययुग की सोलिंग रिवाज से निकली है, जिसमें जरूरतमंद लोग दरवाजे पर खाना या मदद मांगते थे. वहीं कद्दू को तराशकर चेहरा बनाने की आदत आयरलैंड से शुरू हुई, जहां सब्जियों पर नक्काशी करके बुरी ताकतों को भगाया जाता था.

Credit: Pinterest

थीम पार्टी

भारत में बड़े शहरों के युवा इसे थीम पार्टियों और डरावने आयोजनों के साथ मना रहे हैं. यह त्योहार अब डर को मजेदार तरीके से जीने का बहाना बन गया है.

Credit: Pinterest
More Stories