भारत के अलावा इन 4 देशों में भी सावन के महीने में नहीं खाया जाता है मांस

भारत: सावन की पवित्रता

भारत में सावन भगवान शिव का प्रिय माह है. लाखों लोग इस दौरान मांसाहार छोड़कर शाकाहारी भोजन करते हैं, ताकि पवित्रता बनी रहे.

Credit: pinterest

नेपाल: भारत जैसी परंपरा

नेपाल में सावन, तीज और नवरात्रि में मांसाहार बंद होता है. हिंदू बहुल इलाकों में शाकाहारी भोजन को प्राथमिकता दी जाती है.

Credit: pinterest

श्रीलंका: वसाया काल

श्रीलंका में जुलाई-अक्टूबर तक वसाया काल में बौद्ध भिक्षु मठों में रहते हैं. इस दौरान 30-40% लोग मांसाहार छोड़ देते हैं.

Credit: pinterest

थाईलैंड: वेजिटेरियन फेस्टिवल

थाईलैंड में सितंबर-अक्टूबर में वेजिटेरियन फेस्टिवल होता है. 70-80% लोग मांस, लहसुन, प्याज और शराब से परहेज करते हैं.

Credit: pinterest

म्यांमार: बौद्ध परंपरा

म्यांमार में वस्स के दौरान 20-40% लोग मांसाहार छोड़ते हैं. बौद्ध अनुयायियों में यह संख्या 50-60% तक पहुंचती है.

Credit: pinterest

धार्मिक और सांस्कृतिक कारण

इन देशों में मांसाहार पर पाबंदी के पीछे धार्मिक मान्यताएं और सांस्कृतिक परंपराएं प्रमुख हैं, जो संयम और पवित्रता को बढ़ावा देती हैं.

Credit: pinterest

साइंस का नजरिया

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी तामसिक भोजन (मांस) से परहेज को सेहत के लिए बेहतर माना जाता है, खासकर सावन जैसे पवित्र माह में.

Credit: pinterest
More Stories