25 दिसंबर नहीं यहां तो 18 फरवरी को मनाया जाता है क्रिसमस!
Anubhaw Mani Tripathi
2024-12-25T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
क्रिसमस
हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाता है, लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां क्रिसमस फरवरी में मनाया जाता है.
Credit: Social Media
18 फरवरी को मनाया जाता
दुनिया में एक ऐसा गांव भी है जहां क्रिसमस 18 फरवरी को मनाया जाता है. इसके पीछे एक खास वजह है.
Credit: Social Media
क्विनामायो गांव
कोलंबिया के एक गांव क्विनामायो में क्रिसमस दिसंबर की जगह 18 फरवरी को मनाया जाता है.
Credit: Social Media
परंपरा पूर्वजों
क्विनामायो में यह परंपरा पूर्वजों के समय से चली आ रही है.
Credit: Social Media
तारीख चुनने को कहा
जब यहां के लोगों से क्रिसमस के लिए फरवरी की तारीख चुनने को कहा गया तो लोगों ने 18 फरवरी चुनी.
Credit: Social Media
45 दिनों तक उपवास
यहां की मान्यता है कि बच्चे को जन्म देने के बाद महिला को 45 दिनों तक उपवास रखना पड़ता है.
Credit: Social media(danicooppss)
फरवरी
इसलिए यह त्योहार दिसंबर की जगह फरवरी में मनाया जाता है.
Credit: Social media(danicooppss)
शिशु ईसा मसीह
इस गांव में लोग काले शिशु ईसा मसीह की पूजा करते हैं. इसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
Credit: Social media(danicooppss)
More Stories
दांतों को स्वस्थ रखने के 10 आसान उपाय
इन मंत्रों के साथ बांधें राखी, भाई को मिलेगी समृद्धि
भारत के अलावा इन 4 देशों में भी सावन के महीने में नहीं खाया जाता है मांस
गर्मी में स्किन केयर के 10 आसान उपाय