ये शर्त करेंगे पूरी तो एलन मस्क को मिलेगी 1 ट्रिलियन डॉलर सैलरी!

Elon Musk Salary: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को 1 ट्रिलियन डॉलर (8,81,68,88,22,00,000) की सैलरी मिल सकती है. ऐसा तब होगा जब उनकी कंपनी अगले 10 सालों में कुछ जरूरी लक्ष्यों को हासिल कर लेती है तो.

Date Updated
फॉलो करें:

Elon Musk Salary: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को 1 ट्रिलियन डॉलर (8,81,68,88,22,00,000) की सैलरी मिल सकती है. ऐसा तब होगा जब उनकी कंपनी अगले 10 सालों में कुछ जरूरी लक्ष्यों को हासिल कर लेती है तो. यह इस बात पर निर्भर करता है कि टेस्ला इलेक्ट्रिक कार, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे क्षेत्रों में कितना अच्छा परफॉर्म कर पाती है. उदाहरण के लिए, टेस्ला को 2 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट वैल्यू तक पहुंचना होगा और हर साल 2 करोड़ कारें बनानी होंगी. बता दें कि टेस्ला ने 2024 में 20 लाख से भी कम कारें बनाईं हैं.

हालांकि, बात यहीं खत्म नहीं होती. टेस्ला की योजना में दस लाख सेल्फ-ड्राइविंग रोबोट टैक्सिया लॉन्च करना और दस लाख ह्यूमनॉइड एआई रोबोट बनाना भी शामिल है. इससे टेस्ला सिर्फ एक कार कंपनी से कहीं बढ़कर बन जाएगी. यह भविष्य की उन तकनीकों में आगे होगा जो हमारे ट्रैवल और काम के तरीके को बदल कर रख देंगी. 

कब मिलेगा एलन मस्क को लाभ:

बता दें कि मस्क तब तक पैसा नहीं कमा पाएंगे जब तक वे यहीं नहीं रुकते. इस डील के तहत उन्हें टेस्ला में किसी भी शेयर तक पहुंचने के लिए कम से कम साढ़े सात साल और पूरी राशि लेने के लिए पूरे दस साल तक बने रहना होगा. इस प्लान के तहत, उन्हें इस राशि के अलावा कंपनी पर ज्यादा वोटिंग कंट्रोल भी मिलेगा. इस डील के तहत मस्क को अपने रिप्लेसमेंट की योजना भी बनानी होगी, जिससे इन्वेस्ट्रस को आगे चलकर बिना मस्क के टेस्ला को चलाने के लिए चिंतित न रहने पड़े. 

देखा जाए तो यह डील का समय काफी पेचीदा है क्योंकि टेस्ला की हालिया इनकम रिपोर्ट में मुनाफे में भारी गिरावट और उम्मीदों से कम परफॉर्मेंस दिखाया गया है. इससे निवेशकों में हलचल है. इसके अलावा, मस्क वाशिंगटन में ज्यादा समय बिता रहे हैं और डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे कुछ लोगों को यह सवाल उठ रहा है कि टेस्ला शॉर्ट टर्म में किस दिशा में जा रही है. फिर भी, टेस्ला आगे डेवलप कर रहा है. 

कंपनी ने हाल ही में भारत में एक नया शोरूम खोला है, जहां उसने दुनिया के सबसे बडे़ और सबसे तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मार्केट में से एक में अपनी ईवी को दिखाया है.