शंभू-खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान अब 6 मार्च को दिल्ली की ओर करेंगे कूच

पंधेर ने कहा कि हरियाणा-पंजाब के किसान केवल खनुरी-शंभू बॉर्डर पर धरना देंगे, जबकि देश के अन्य हिस्सों से किसान उसी दिन दिल्ली पहुंचेंगे. पंजाब में किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा के गैर राजनीतिक नेता पंधेर ने कहा- 6 मार्च को हरियाणा-पंजाब को छोड़कर बाकी राज्यों के किसान अपने-अपने तरीके से दिल्ली पहुंचे.

Date Updated Last Updated : 03 March 2024, 04:51 PM IST
फॉलो करें:

पंजाब-हरियाणा के शंभू-खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान 6 मार्च को दिल्ली की ओर कूच करेंगे. 10 मार्च को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में ट्रेनें भी बंद रहेंगी. यह घोषणा किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने रविवार को बठिंडा में शुभकरण सिंह की श्रद्धांजलि सभा के दौरान मंच से की. पंधेर ने कहा कि हरियाणा-पंजाब के किसान केवल खनुरी-शंभू बॉर्डर पर धरना देंगे, जबकि देश के अन्य हिस्सों से किसान उसी दिन दिल्ली पहुंचेंगे. पंजाब में किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा के गैर राजनीतिक नेता पंधेर ने कहा- 6 मार्च को हरियाणा-पंजाब को छोड़कर बाकी राज्यों के किसान अपने-अपने तरीके से दिल्ली पहुंचे. वे ट्रेन या बस से दिल्ली पहुंच सकते हैं.

सम्बंधित खबर

Recent News