Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में इस बार मई का महीना भी मानसून जैसा महसूस हो रहा है, क्योंकि लगातार बारिश हो रही है. शनिवार को दोपहर करीब 3:00 बजे मौसम ने अचानक करवट ली और तेज धूल भरी हवाओं के साथ आंधी आई. इस आंधी के बाद तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया और मई के महीने में हुए इस भारी बारिश में ओले भी गिरे. खासकर दिल्ली में ओले गिरने की खबरें आईं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो घंटे में और भारी बारिश और ओले गिरने की चेतावनी दी है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि 23 मई तक दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी और बीच-बीच में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है. मई के महीने में सामान्यतः भीषण गर्मी होती है, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहता है, लेकिन इस साल लगातार बारिश की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. 125 साल बाद मई में इतनी भारी बारिश हो रही है, जिससे मौसम में असमान्य गतिविधियां हो रही हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगले दो घंटे में दिल्ली-एनसीआर का मौसम फिर से बिगड़ सकता है और तेज बारिश हो सकती है. अगर आप ऑफिस में हैं तो जल्द से जल्द घर पहुंचने की कोशिश करें, क्योंकि जोरदार बारिश होने की संभावना है. फिलहाल बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक यानी 23 मई तक इस तरह का मौसम बना रहेगा, जिसमें आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.