Mahakumbh 2025: आप भी कर सकते हैं महाकुंभ में अन्नदान, महाकुंभ में दान से मिलता है बड़ा पुण्य

भक्त वत्सल के जरिए महाकुंभ में एक लाख से ज्यादा श्रध्दालुओं को भोजन कराने का संकल्प लिया है, ताकि कुंभ नगरी में आने वाला कोई भी व्यक्ति भूखा न रह जाए. आप भी महाकुंभ के दौरान किसी भूखे को खाना खिलाकर पुण्य अर्जित करना चाहते हैं तो भक्त वत्सल के महाकुंभ अन्नदान के साथ जुडे़ं.

Date Updated Last Updated : 10 January 2025, 07:13 PM IST
फॉलो करें:
Courtesy: Mahakumbh

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में संगम गंगा. यमुना, सरस्वती के तट पर 144 साल के बाद लगने वाले महाकुंभ की शुरुवात 13 जनवरी से होने वाली है. इस बार का महाकुंभ भव्य, दिव्य होने के साथ-साथ काफी विशाल भी है. अगले 45 दिनों तक कुंभ नगरी में आस्था का सैलाब उमडे़गा. हर कोई पुण्य पाने की चाह में संगम में स्नान और पूजा-पाठ करेगा, लेकिन क्या आप जानते है कि महाकुंभ का असली मतलब स्नान, ध्यान और दान है. 


इस बार महाकुंभ में स्नान, ध्यान और दान की मनोकामना लेकर श्रद्धालुओं का सैलाब आ रहा है. कुंभ मेला में संतो, महात्माओं के साथ श्रद्धालुओं भी काफी संख्या में दिखाई पड़ रहे हैं. पूरे मेले के दौरान करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज में आने का अनुमान है. वहीं कुछ ऐसे श्रद्धालु भी हैं, जो कुंभ में स्नान और पूजा तो कर लेते हैं, लेकिन दान के बारे में अक्सर भूल जाते हैं या यूं कहें श्रद्धालुओं को पता ही नहीं होता कि महाकुंभ में कैसे सही तरीके से दान किया जा सकता है.

महाकुंभ में भक्त वत्सल पर ऐसे करें अन्नदान 

ऐसी ही कई समस्याओं को देखते हुए भक्त वत्सल ने अन्नदान अभियान के जरिए महाकुंभ में एक लाख श्रद्धालुओं को भोजन कराने का संकल्प लिया है, ताकि कुंभ नगरी में आने वाला  कोई भी भक्त भुखा न रह जाए. अगर आप भी महाकुंभ के दौरान किसी भूखे को खाना खिलाकर यानि अन्नदान करके पुण्य अर्जित करना चाहते हैं तो भक्त वत्सल के महाकुंभ अन्नदान के साथ जुडें. 

आप कैसे भक्त वत्सल महाकुंभ अन्नदान अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं, नीचे आसान से स्टेप्स में समझाया गया है.

स्टेप 1- सबसे पहले भक्त वत्सल की ऑफिशियल वेबसाइट www.bhaktvatsal.com पर जाएं.
स्टेप 2- होम पेज पर दाई ओर टॉप पर महाकुंभ अन्नदान पर क्लिक करें.
स्टेप 3- आप भक्त वत्सल महाकुंभ अन्नदान अभियान पेज पर पहुंच जाएंगे.
स्टेप 4- इसके बाद दाई तरफ महाकुंभ में अन्नदान कर पुण्य के सहभागी बनें सेक्शन में अपना नाम, ईमेल
आईडी, मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारी भरें.
स्टेप 5- अगले ऑप्शन में चुनें कि आप कितनी थाली का सहयोग देना चाहते हैं.
स्टेप 6- इसके बाद ‘PAY NOW’ पर क्लिक करके पेमेंट करें.
स्टेप 7- इस तरह आप हमारे अन्नदान अभियान में जुड़ जाएंगे. आपका नाम ‘पुण्य कार्य में सहभागी’ वाले सेक्शन में फ्लैश होगा.


नोट- आप www.bhaktvatsal.com/mahakumbh-anna-daan पर क्लिक करके भी सीधे भक्त वत्सल महाकुंभ अन्नदान अभियान पेज पर पहुंच सकते हैं. आप नीचे दिए गए यूआर कोड को स्कैन करके पेज पर पहुंच सकते हैं.

सम्बंधित खबर

Recent News