Lok Sabha Elections 2024: अकाली-भाजपा गठजोड़ को लेकर केंद्रीय मंत्री शाह ने कही ये बड़ी बात

Lok Sabha Elections 2024: दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस संबंध में अभी बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि एनडीए के सभी सहयोगी दल एक साथ आएं और शिरोमणि अकाली दल से भी बातचीत चल रही है.

Date Updated Last Updated : 20 March 2024, 07:52 PM IST
फॉलो करें:

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हैं. सभी पार्टियों की ओर से चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. इस बीच शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के बीच दोबारा गठबंधन की चर्चाएं जोरों पर हैं. दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस संबंध में अभी बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि एनडीए के सभी सहयोगी दल एक साथ आएं और शिरोमणि अकाली दल से भी बातचीत चल रही है. अमित शाह ने कहा कि 2-3 दिन में स्थिति साफ हो जाएगी.

पटियाला-अमृतसर सीट के लिए भाजपा के उम्मीदवार लगभग तय!

बता दें कि इन चुनावों में कैप्टन अमरिंदर सिंह के परिवार को टिकट मिलना तय माना जा रहा है. कैप्टन पहले ही चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं. पटियाला से सांसद परनीत कौर हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं. माना जा रहा है कि वह बीजेपी की ओर से पटियाला से उम्मीदवार हो सकती हैं. इसी दिन आईएफएस तरणजीत सिंह संधू भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इससे माना जा रहा है कि वह अमृतसर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं.

सम्बंधित खबर

Recent News