Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद सुधाकर सिंह ने तेजप्रताप यादव की कथित दूसरी शादी और पारिवारिक विवाद को लेकर उनका समर्थन किया है. उन्होंने इसे तेजप्रताप का निजी मामला बताते हुए कहा कि शादी करना न तो अनैतिक है और न ही गैरकानूनी. सुधाकर ने भारतीय परंपराओं का हवाला देते हुए दो शादियों को सामान्य परंपरा करार दिया.
शादी है निजी मामला
सोमवार को मीडिया से बातचीत में सुधाकर सिंह ने कहा कि शादी-विवाह तेजप्रताप का व्यक्तिगत निर्णय है. भारतीय कानून इसे अपराध नहीं मानता. यह पूरी तरह बेगुनाह और निजी मामला है. उन्होंने राम मनोहर लोहिया के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर तेजप्रताप ने दूसरी शादी की है, तो इसे अनैतिक नहीं माना जा सकता. उन्होंने आगे कहा कि हमारी हिंदू परंपराओं में दो शादियों का चलन पहले से रहा है. कई बड़े नेताओं और व्यक्तियों के उदाहरण हमारे सामने हैं.
परंपराओं का दिया हवाला
सुधाकर सिंह ने हिंदू रीति-रिवाजों का जिक्र करते हुए कहा कि दो या तीन शादियां हमारे समाज में कोई नई बात नहीं. चिराग पासवान जैसे कई लोग इसका उदाहरण हैं. यह हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव से अपील की कि वह पिता के रूप में तेजप्रताप के फैसले को स्वीकार करें.
तेजप्रताप का RJD से निष्कासन
हाल ही में तेजप्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अनुष्का के साथ तस्वीर साझा की थी, जिसके बाद विवाद बढ़ा. उन्होंने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. इसके बाद लालू यादव ने नैतिक मूल्यों की अवहेलना का हवाला देते हुए तेजप्रताप को RJD से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया.
तेजप्रताप ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. सुधाकर सिंह का यह बयान तेजप्रताप के समर्थन में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसने बिहार की राजनीति में नई चर्चा को जन्म दिया है. यह मामला अभी भी सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में सुर्खियां बटोर रहा है.