चारधाम यात्रा में बढ़ता श्रद्धा का सैलाब… प्रकृति और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम

विश्व विख्यात चारधाम यात्रा में इस बार आस्था, भक्ति और उल्लास अपने चरम पर है। ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्रीकेदारनाथ के दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। आंकड़ों पर गौर करें तो चारों धामों में अब तक 11,54,035 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।

Date Updated Last Updated : 27 May 2024, 07:38 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली। हिमालय (Himalaya) की गोद में बसे उत्तराखंड की धरती (Land of Uttarakhand) सदियों से आध्यात्मिक साधकों (Spiritual seekers) और प्रकृति प्रेमियों (Nature lovers) को अपनी ओर खींचती रही है। यहां चार धामों (Chardham Yatra)- बद्रीनाथ ( Badrinath), केदारनाथ (Kedarnath), गंगोत्री (Gangotri) और यमुनोत्री (Yamunotri) का पवित्र स्थल है, जिन्हें हिंदू धर्म में अत्यधिक महत्व दिया जाता है। ये धाम न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र हैं बल्कि अपनी मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी विख्यात हैं।

निश्चित संख्या से ज्यादा संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा की शुरुआत होते ही दर्शन करने के लिए पहुंच चुके हैं। यही कारण है कि भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसे देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन लगातार व्यवस्थाएं बनाने में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद हालातों पर नजर बनाए हुए हैं।

अब तक 487623 श्रद्धालु दर्शन किए हैं

चारों धाम के दर्शन की बात करें तो केदारनाथ धाम में अब तक 487623 श्रद्धालु दर्शन किए हैं। बद्रीनाथ धाम में 257575 श्रद्धालु व यमुनोत्री धाम में 208644 तो गंगोत्री धाम में 200193 श्रद्धालु अबतक दर्शन कर चुके हैं। वहीं, हेमकुंड साहिब में अब तक 7800 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

सम्बंधित खबर

Recent News