पिकनिक से लौट रही स्कूल बस पलटी, पांच की मौत,12 बच्चे गंभीर रूप से घायल

विकास खंड सूरतगंज के हरका कंबाइंड स्कूल के बच्चों को लखनऊ चिड़ियाघर की सैर के लिए ले जाया गया था। वहां से लौटते समय देवा के सलारपुर के पास स्कूल बस के सामने एक बाइक सवार आ गया और उसे बचाने के प्रयास में बस पलट गई।

Date Updated Last Updated : 03 April 2024, 09:32 AM IST
फॉलो करें:

परिषदीय विद्यालय के बच्चे मंगलवार को भ्रमण के लिए लखनऊ गए थे। वहां से निकलते वक्त स्कूल बस अनियंत्रित हो गई, बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद बस पलट गई और बाइक सवार को 50 मीटर तक घसीटती ले गई. इस हादसे में बाइक सवार समेत 5 बच्चों की मौत बताई जा रही है साथ ही 12 बच्चों को गंभीर चोटें आईं। अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए। बस में 42 बच्चे सवार थे।

बच्चे लखनऊ चिड़ियाघर का भ्रमण कर लौट रहे थे

विकास खंड सूरतगंज के हरका कंबाइंड स्कूल के बच्चों को लखनऊ चिड़ियाघर की सैर के लिए ले जाया गया था। वहां से लौटते समय देवा के सलारपुर के पास स्कूल बस के सामने एक बाइक सवार आ गया और उसे बचाने के प्रयास में बस पलट गई।

हादसे में पांच की मौत हो गई

बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते वह करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। मृतक बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है। घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा में भर्ती कराया गया। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। पुलिस मौके पर मौजूद है।

सम्बंधित खबर

Recent News