Rahul Gandhi's visit to MP: 'गुटबाजी खत्म करें, संगठन को मजबूत करें..', राहुल गांधी ने एमपी के कांग्रेस नेताओं को दी नसीहत

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को भोपाल में कांग्रेस के 'संगठन सृजन अभियान' की शुरुआत की. इस अभियान का उद्देश्य 2028 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी संगठन को मजबूत करना और पिछले दो दशकों में कमजोर हुए ढांचे को मिशन 2028 के लिए तैयार करना है.

Date Updated
फॉलो करें:

Rahul Gandhi's visit to MP: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को भोपाल में कांग्रेस के 'संगठन सृजन अभियान' की शुरुआत की. इस अभियान का उद्देश्य 2028 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी संगठन को मजबूत करना और पिछले दो दशकों में कमजोर हुए ढांचे को मिशन 2028 के लिए तैयार करना है. अपने पांच घंटे के दौरे के दौरान राहुल ने पांच बैठकें कीं और नेताओं को गुटबाजी खत्म कर मिलकर काम करने और संगठन को मजबूत करने के साफ निर्देश दिए.

गुटबाजी पर सख्त रुख

राहुल गांधी ने नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि गुटबाजी खत्म करें और एकजुट होकर काम करें. कोई फैसला ऊपर से नहीं थोपा जाएगा. आपस में चर्चा कर निर्णय लें और यदि बदलाव की जरूरत होगी, तो हम उसे लागू करेंगे. उन्होंने संगठन में किसी भी गड़बड़ी को बर्दाश्त न करने की बात कही और बीजेपी की मदद करने वाले नेताओं की पहचान कर सही व्यक्ति को उचित स्थान देने का निर्देश दिया.

जिला कमेटियों को ताकत

कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक ने बताया कि राहुल ने जिला कांग्रेस कमेटियों को मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जिला कमेटियां उम्मीदवार चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, और उनकी जिम्मेदारी व जवाबदेही भी तय होगी. ब्लॉक, सेक्टर, वार्ड और पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन तेजी से होगा, ताकि बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय मुद्दों और कांग्रेस की विचारधारा को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा सके.

बीजेपी के आरोपों का जवाब

बीजेपी द्वारा राहुल गांधी के जूते पहनकर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने के आरोप पर नायक ने कहा, "हम कर्मकांडों में विश्वास नहीं करते. धर्मांधता और दिखावे की राजनीति अब पुरानी हो चुकी है. कांग्रेस का लक्ष्य समता और समावेशी विकास है." नकुलनाथ की गैरमौजूदगी पर नायक ने कहा कि कमलनाथ जी की उपस्थिति पर्याप्त है. राहुल ने नेताओं से सुझाव मांगे और एकजुट होकर बीजेपी का मुकाबला करने का आह्वान किया. यह अभियान मध्य प्रदेश में कांग्रेस की खोई जमीन वापस पाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.