Raghuvanshi couple murder case: मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने हाल ही में रघुवंशी दंपत्ति हत्याकांड पर बयान जारी कर इस जटिल मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की तारीफ की. यह मामला एक प्रेम त्रिकोण से जुड़ा है, जिसमें मुख्य आरोपी ने भाड़े के हत्यारों को नियुक्त कर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया.
मामले का खुलासा
मंत्री लिंगदोह ने बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) ने केवल सात दिनों में इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली. मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने तीन भाड़े के हत्यारों विशाल सिंह चौहान, राज सिंह और आनंद कुर्मी को इस अपराध के लिए नियुक्त किया था. ये सभी आरोपी मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के निवासी हैं. पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई और कुशल जांच के माध्यम से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह उपलब्धि मेघालय पुलिस की सक्षमता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
पॉल लिंगदोह ने जोर देकर कहा कि मेघालय एक सुरक्षित और स्वागत करने वाला पर्यटन स्थल बना रहेगा. उन्होंने कहा, "हम देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों का स्वागत करते हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं." इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए स्थानीय पर्यटक समुदाय के साथ मिलकर उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा.
पुलिस की सक्षमता पर गर्व
मंत्री ने मेघालय पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि इस मामले को इतनी तेजी से सुलझाने से यह साबित होता है कि राज्य का पुलिस बल अत्यंत सक्षम है. उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.