Preeti Sudan: 1983 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन बनीं यूपीएससी की नई अध्यक्ष, ई-सिगरेट पर लगाया था प्रतिबंध

Who is Preeti Sudan पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन को नई जिम्मेदारी दी है. सूदन को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का निदेशक नियुक्त किया गया है। वह गुरुवार 1 अगस्त को पदभार संभालेंगे. आपको बता दें कि यूपीएससी के पूर्व चेयरमैन मनोज सोनी के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली था.

Date Updated Last Updated : 31 July 2024, 12:18 PM IST
फॉलो करें:

Preeti Sudan: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अपने नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी है। 1983 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन को यूपीएसएसी का नया अध्यक्ष चुना गया है। वह 1 अगस्त से कार्यभार संभालेंगे. आपको बता दें कि यूपीएससी के पूर्व चेयरमैन मनोज सोनी के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली था.

कौन है प्रीति सूदन?

प्रीति, जो 2022 से यूपीएससी की सदस्य हैं, ने पूर्व स्वास्थ्य सचिव से पदभार संभाला थ।  आईएएस प्रशिक्षु पूजा खेलकर विवाद सामने आने के बाद यूपीएसएससी के पूर्व प्रमुख महेश सोनी ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह निजी कारणों को बताया है.

बेटी बचाओ अभियान के बाद से ई-सिगरेट पर लगाया था प्रतिबंध

सूदन ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) से अर्थशास्त्र में एम.फिल किया है। और सामाजिक नीति और योजना में एम.एससी. की डिग्री हासिल की है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत जैसे बड़े कार्यक्रमों के पीछे प्रीति का ही हाथ है। उनकी वजह से नेशनल मेडिकल कमीशन और ई-सिगरेट पर प्रतिबंध जैसे महत्वपूर्ण कानून बने। प्रीति खाद्य प्रसंस्करण एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग और रक्षा मंत्रालय में भी काम किया है।

Tags :

सम्बंधित खबर

Recent News