MP: मंदसौर में आचार सहिंता के बीच बड़ी कार्रवाई, कार से एक करोड़ तीन लाख रुपये सहित 4 किलो चांदी जब्त

मंदसौर (Mandsaur) के नई आबादी थाना प्रभारी वरूण तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने पर नयाखेड़ा बाईपास पर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी सामने से महाराष्ट्र पासिंग कार क्रमांक एमएच 47 बीपी 4087 आती दिखाई दी। जिसे शंका के आधार पर रोककर तलाशी ली। तलाशी में कार की सीट के नीचे स्कीम बनाकर प्लास्टिक थैलियों में छिपाकर रखे 500, 200, 100 तथा 50 रूपए के नोट के बंडल मिले। वहीं 4 किलो चांदी भी बरामद हुई।

Date Updated Last Updated : 23 April 2024, 04:11 PM IST
फॉलो करें:

मंदसौर। नई आबादी थाना पुलिस (new abadi police station) ने नयाखेड़ा बाईपास (Nayakheda Bypass) से एक कार (Car) को शंका के आधार पर रोका। कार में पति-पत्नी (husband wife) सहित तीन लोग सवार थे। तलाशी के दौरान कार की सीट के नीचे से प्लास्टिक की करीब 8-10 थैली में अवैध रूप से रखे हुए 1 करोड़ (1 Crore) से अधिक की नगदी और करीब 4 किलो चांदी (4 Kg Silver) बरामद की है।

प्रारंभिक पूछताछ में कार सवार लोग एक ही परिवार के निकले। इन्होंने पहले मुंबई शादी समारोह में शामिल होने के लिए जाना बताया, लेकिन इसके बाद थाने में तीनों की बोलती ही बंद हो गई। अब पुलिस ने नगदी के बारे में इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया है।

प्लास्टिक की थैलियों में रखे गए थे नोट  

कार सवार रोहित पिता मनोहरलाल सोनी निवासी रांका मार्केट मंदसौर ने पुलिस पूछताछ में मुंबई शादी में जाना बताया। इस दौरान रोहित के साथ उसकी पत्नी और एक अन्य युवक भी था। पुलिस सभी को अपने साथ नई आबादी थाने पर ले गई। यहां रात करीब 11 बजे नोटों की गिनती चली। आखिर में प्लास्टिक की 8-10 थैलियों में रखे नोटों की गिनती हुई तो कुल राशि 1 करोड़ 3 लाख रूपए नगदी निकली साथ ही चार किलो चांदी भी जप्त की गई। पुलिस ने मामले में इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना की है।

सम्बंधित खबर

Recent News