PM मोदी ने मध्यप्रदेश में बताया क्यों चाहते हैं 400 सीटें, चुनावी जनसभा को किया संबोधित

पीएम मोदी मतदान के बीच आज एमपी के धार (MP, Dhar) पहुंचे यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में 400 सीट इसलिए जीतना चाहता हूं कि ताकि कांग्रेस अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर पर बाबरी ताला न लगा दे।

Date Updated
फॉलो करें:

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के तीसरे चरण में देशभर की 93 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग (election Commission) के मुताबिक 5 बजे तक 60 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस बीच पीएम मोदी और अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad, Gujarat) में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। पीएम मोदी मतदान के बीच आज एमपी के धार (MP, Dhar) पहुंचे यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में 400 सीट इसलिए जीतना चाहता हूं कि ताकि कांग्रेस अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर पर बाबरी ताला न लगा दे।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का बार-बार अपमान किया। विपक्षी दल बोल रहे हैं कि संविधान निर्माण में बाबा साहेब की बहुत ही कम भूमिका थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का परिवार बाबा साहेब से नफरत करता है। इसी नफरत के क्रम में आज उन्होंने एक बड़ी चाल चली है वे कह रहे हैं कि संविधान बनाने में नेहरू जी भूमिका सबसे ज्यादा थी। कांग्रेस के लोग एक और अफवाह उड़ा रहे हैं कि मोदी को 400 सीटें मिल गई तो वे संविधान बदल देंगे। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोट बैंक का ताला पड़ गया है।

Tags :