पीएम मोदी ने मॉस्को आतंकी हमले की निंदा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया भर के कई नेताओं ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए रूस के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

Date Updated Last Updated : 23 March 2024, 09:39 AM IST
फॉलो करें:

मॉस्को- रूस की राजधानी मॉस्को के उत्तर में क्रास्नोगोर्स्क में क्रोकस सिटी कॉन्सर्ट हॉल के अंदर हुए बड़े आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई, जबकि 115 घायलों में से 60 की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया भर के कई नेताओं ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए रूस के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ पीड़ित परिवारों के साथ हैं। दुख की इस घड़ी में, भारत रूसी संघ की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।'

Tags :

सम्बंधित खबर

Recent News