Operation Sindoor: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोवल ने शुक्रवार को चेन्नई में आईआईटी-मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में बताया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को 23 मिनट में सटीकता से नष्ट किया. इस ऑपरेशन में एक भी लक्ष्य चूक नहीं हुआ. डोवल ने विदेशी मीडिया को चुनौती दी कि वे भारत की ओर किसी भी नुकसान की एक तस्वीर दिखाएं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के 13 हवाई अड्डों की सैटेलाइट तस्वीरें सच्चाई बयां करती हैं.
ऑपरेशन सिंदूर की खास भूमिका
7 मई को शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोग, ज्यादातर पर्यटक, मारे गए थे. 10 मई तक चले इस ऑपरेशन में भारत और पाकिस्तान ने सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति जताई. डोवल ने कहा कि यह ऑपरेशन भारत की तकनीकी क्षमता और स्वदेशी हथियारों, जैसे ब्रह्मोस मिसाइल का प्रमाण है.
दीक्षांत समारोह में गर्व का पल
स्वदेशी तकनीक के महत्व पर ज़ोर देते हुए, डोभाल ने कहा की कि हमने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जो सीमावर्ती इलाकों में नहीं थे. हर हमला सटीक था. उन्होंने आईआईटी-मद्रास के 5G टेस्टबेड की सराहना की, जिसने दो साल से भी कम समय में पूरी तरह से स्वदेशी 5G तकनीक विकसित की.
समारोह में, प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना पद्मा सुब्रह्मण्यम ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भगवद गीता के साहस के सिद्धांत से जोड़ा. इस वर्ष, आईआईटी-मद्रास ने 3,227 छात्रों को डिग्री प्रदान की और 100 से ज़्यादा डीप-टेक स्टार्टअप्स को सहयोग दिया.