Operation Sindoor: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी क्षेत्र में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसका एक नया वीडियो मंगलवार को जारी किया गया. वीडियो में भारत की सीमा पार आतंकी गतिविधियों के खिलाफ पारदर्शिता और सख्त कार्रवाई की प्रतिबद्धता दिखाई गई है. वीडियो में पाकिस्तानी रेंजर्स को भारतीय हमलों से बचने के लिए भागते हुए दिखाया गया है.
BSF ने अखनूर, सांबा और आरएस पुरा सेक्टरों में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े लोनी, मस्तपुर और छब्बरा जैसे आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. जवाब में हमने लोनी लॉन्च पैड पर हमला किया और भारी नुकसान पहुंचाया."
घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाकिस्तान ने कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन और विभिन्न हथियारों से BSF चौकियों और गांवों को निशाना बनाया. डीआईजी चित्तरपाल सिंह ने कहा कि हमने जवाबी कार्रवाई में 72 पाकिस्तानी चौकियों और 47 अग्रिम चौकियों को नष्ट कर दिया, जबकि BSF को कोई नुकसान नहीं हुआ.
आनंद ने बताया कि BSF ने 2017 से व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली (CIBMS) लागू की है और अब इसे और उन्नत तकनीकों के साथ मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “हमारी सतर्कता अटल है. हम न केवल सीमा की रक्षा करते हैं, बल्कि स्थानीय किसानों को भी सुरक्षा प्रदान करते हैं.” 10 मई को दोनों देशों के बीच युद्धविराम की घोषणा हुई.