Meghalaya honeymoon murder case: मेघालय के सोहरा में इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. मेघालय पुलिस के अनुसार, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या के लिए सुपारी किलर्स को 20 लाख रुपये देने की पेशकश की थी. हत्या के दौरान सोनम ने राजा के बटुए से 15,000 रुपये निकालकर हत्यारों को सौंपे. यह हत्याकांड 23 मई को हुआ, जब नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय गया था.
गिरफ्तारी और जांच की प्रगति
मेघालय पुलिस ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया, जहां उसने आत्मसमर्पण किया था. उसे उसी रात शिलांग लाया गया. सोनम की गिरफ्तारी से एक दिन पहले उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलर्स को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, राज कुशवाहा ने दावा किया कि उसने अंतिम समय में मेघालय जाने से इंकार कर दिया था, लेकिन सोनम ने हत्यारों को 15 लाख रुपये देने का लालच देकर हत्या को अंजाम दिलवाया.
हत्याकांड की साजिश और निष्पादन
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने हत्यारों को राजा के पीछे चलने का निर्देश दिया और एक सुनसान जगह पर हत्या को अंजाम देने को कहा. हत्यारे पर्यटकों के रूप में दंपति के साथ घुले-मिले और साजिश को अंजाम दिया. राजा का शव 2 जून को ईस्ट खासी हिल्स के सोहरा में एक गहरी खाई में मिला. पुलिस अब सोनम और हत्यारों को घटनास्थल पर ले जाकर क्रम का पुनर्निर्माण करेगी.
पुलिस की गहन जांच
मेघालय पुलिस ने इस मामले को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया और 20 सदस्यीय विशेष जांच दल ने 120 पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर इस सनसनीखेज मामले को सुलझाया. राज कुशवाहा ने फोन के जरिए सोनम के साथ साजिश रची, जिसके सबूत पुलिस ने जुटाए हैं.