लोकसभा चुनाव: 16 या 17 मार्च को हो सकता है चुनावों का ऐलान

सूत्रों की मानें तो आयोग ने 16 और 17 मार्च का दिन रिजर्व रखा है। शीर्ष अधिकारियों को भी शहर से बाहर नहीं जाने को कहा गया है। चुनाव आयोग ने रविवार को 2019 लोकसभा चुनाव की भी घोषणा कर दी थी। इस बीच जिस तरह से चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, उससे साफ है कि किसी भी वक्त लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है।

Date Updated Last Updated : 14 March 2024, 09:13 AM IST
फॉलो करें:

लोकसभा चुनाव: लोकसभा चुनाव की घोषणा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में अब किसी भी वक्त इसकी घोषणा हो सकती है। मौजूदा संकेतों के मुताबिक इसकी घोषणा 16 या 17 मार्च को हो सकती है।

2019 में लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी। हालांकि, चुनाव आयुक्तों के दोनों खाली पद इससे पहले भरे जा सकते हैं। इस सिलसिले में 14 मार्च को प्रधानमंत्री की अगुवाई में चुनाव समिति की अहम बैठक प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही नियुक्ति आदेश जारी हो सकते हैं। इसके अलावा उन्हें जल्द ही जिम्मेदारी संभालने के लिए भी कहा जा सकता है।

आयोग के लिए अगले कुछ दिन व्यस्तता भरे

चुनाव आयोग पर अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव की घोषणा सहित चुनावी बांड से संबंधित जानकारी जारी करने का दबाव यह स्पष्ट करता है कि अगले कुछ दिन आयोग के लिए भारी कार्यभार से भरे होंगे। दरअसल इसकी शुरुआत 14 मार्च से होगी। आयोग में चुनाव आयुक्तों के रिक्त पदों को भरने के लिए चुनाव समिति की बैठक 14 मार्च को होगी. पूरी संभावना है कि उसी दिन देर रात तक उनके नियुक्ति आदेश भी जारी हो सकते हैं।

इसके साथ ही उन्हें चुनाव बांड से जुड़ी जानकारी 15 मार्च को वेबसाइट पर सार्वजनिक करनी होगी, अगर आदेश जारी होता है तो दोनों आयुक्त एक ही दिन अपना काम संभाल सकते हैं. इसके साथ ही वे 16 और 17 मार्च को किसी भी दिन लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं.

सम्बंधित खबर

Recent News