Khan Sir ने बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच के लिए, उठाई CBI और ED से जांच की मांग

बीपीएससी (BPSC) 70वीं पीटी परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले को लेकर विवाद लगातार बढ़ रहा है. इस मामले में पटना के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर ने फिर से अपनी पुरानी मांग को दोहराते हुए कहा है कि इस पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई (CBI) या ईडी (ED) से करवाई जाए.

Date Updated Last Updated : 12 February 2025, 03:29 PM IST
फॉलो करें:
Courtesy: social media

Patna : बीपीएससी (BPSC) 70वीं पीटी परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले को लेकर विवाद लगातार बढ़ रहा है. इस मामले में पटना के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर ने फिर से अपनी पुरानी मांग को दोहराते हुए कहा है कि इस पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई (CBI) या ईडी (ED) से करवाई जाए. खान सर का कहना है कि 4.5 लाख छात्रों को न्याय मिलना चाहिए और अगर सरकार या कोर्ट छात्रों की बात नहीं सुनेंगे, तो यह मामला किससे सुना जाएगा?

खान सर का बयान और दोबारा परीक्षा की मांग

खान सर ने बीपीएससी पेपर लीक मामले में कहा कि छात्रों की दोबारा परीक्षा की मांग बिलकुल जायज है. उन्होंने पटना हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई का हवाला देते हुए कहा कि "मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में पुनः परीक्षा होगी. मैं सरकार से अपील करता हूं कि इस मामले की सीबीआई या ईडी से जांच करवाए, ताकि छात्रों को न्याय मिल सके." उनका यह भी कहना था कि अगर विरोध लंबा चला, तो यह सरकार के लिए भी अच्छा नहीं होगा. खान सर ने छात्रों के हक की बात करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कोर्ट इस मामले में छात्रों के पक्ष में फैसला देगा. 

बीपीएससी द्वारा भेजी गई नोटिस पर खान सर का जवाब

आपको बता दें कि बीपीएससी ने खान सर को छात्रों को भड़काने के आरोप में नोटिस भेजी थी. नोटिस में आयोग ने खान सर से माफी मांगने को कहा था, लेकिन खान सर ने इसका विरोध करते हुए कहा कि "मैं माफी नहीं मांगूंगा." दरअसल, खान सर ने छात्रों के आंदोलन के दौरान बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के खिलाफ कई टिप्पणियां की थीं और आयोग पर धांधली का आरोप लगाया था. खान सर आज भी अपनी बात पर कायम हैं और छात्रों के हक के लिए आवाज उठा रहे हैं.

खान सर के समर्थन से छात्र बीपीएससी के खिलाफ संघर्ष जारी रखे हुए हैं, और अब यह देखने वाली बात होगी कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं. खान सर की मांग सीबीआई और ईडी से जांच की है, जो छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल हो सकती है.

सम्बंधित खबर

Recent News